Aditya Dhar की 'Dhurandhar' के लिए Ranveer Singh ने कसी कमर, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग
Ranveer Singh's Dhurandhar Start From THIS Date: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकरी सामने आ रही है उसके मुताबिक आदित्य धर (Aditya Dhar) के निर्देशन में बनने रही फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने शूटिंग शुरू करने के लिए कमर कस ली है। जानिए किस दिन से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
Ranveer Singh-Aditya Dhar
Ranveer Singh's Dhurandhar Start From THIS Date: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) ने कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह के साथ एक धांसू एक्शन मूवी 'धुरंधर' (Dhurandhar) के लिए हाथ मिलाया है। निर्माताओं ने फिल्म की कास्टिंग पूरी कर ली है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह फिल्म पहली बार है जब रणवीर सिंह इन एक्टर्स के साथ किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इस महीने से फिल्म की शूटिंग को शुरू करेंगे।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार इस एक्शन-पैक्ड थ्रिलर को इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसीज के वर्ल्ड में सेट किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग 25 जुलाई से शुरू होने की पूरी उम्मीद है। फिल्म का पहला शेड्यूल थाईलैंड में किया जाएगा। पोर्टल से जुड़े सूत्र के अनुसार यह भारतीय खुफिया एजेंसियों के गोल्डन एरा के दौरान सेट की गई फिल्म होगी, जो रॉ की शुरुआत कैसी हुई वो दिखाया जाएगा। कथित तौर पर फिल्म की स्टोरी 'रॉ' के इतिहास की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।
रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'धुरंधर' के अलावा अभिनेता एक पास फरहान अख्तर की 'डॉन 3' भी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को रिप्लेस किया है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ पहली बार कियारा आडवाणी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा रणवीर सिंह को आखिरी बार फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited