Shaktimaan: 3 पार्ट्स में नहीं बनेगी Ranveer Singh स्टारर, अफवाहों पर लगा पूर्णविराम

Is Shaktimaan Made in 3 Parts: बीते कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की नई फिल्म 'शक्तिमान' (Shaktimaan) को मेकर्स 3 पार्ट्स में बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अब जो जानकारी सामने आए हैं उनके अनुसार फिल्म को तीन पार्ट्स में नहीं बनाया जाएगा।

Ranveer Singh's Shaktimaan

Ranveer Singh's Shaktimaan

Is Shaktimaan Made in 3 Parts: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की नई फिल्म 'शक्तिमान' (Shaktimaan) खूब चर्चा में है। फिल्म से जुड़े हर दिन नई-नई खबरें सामने आ रही हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह को सुपरहीरो के किरदार में देखने के लिए हरकोई बेताब है। कुछ समय से रिपोर्ट्स में दावा में किया जा रहा था कि रणवीर सिंह की फिल्म 'शक्तिमान' को मेकर्स ने 3 पार्ट्स में बनाने का फैसला किया है। इन खबरों पर फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बॉलीवुड को हंगामा को बताया कि इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह की फिल्म 'शक्तिमान' के तीन पार्ट में बनने की खबरें एकदम गलत हैं। पोर्टल से जुड़े सूत्र के मुताबिक बासिल जोसेफ बीते एक साल से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वो रणवीर सिंह को एकदम अलग तरह के सुपर हीरो के किरदार में दिखाना चाहते हैं। बासिल नहीं चाहते कि लोग रणवीर सिंह की तुलना तोविनो थॉमस की 'मिन्नल मुरली' से करें। फिल्म में रणवीर सिंह को उड़ते हुए देखा जाएगा।
बता दें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'शक्तिमान' (Shaktimaan) का निर्देशन बासिल जोसेफ करने जा रहे हैं। 'शक्तिमान' के रीमेक पर मुकेश खन्ना ने अपना बयान देते हुए कहा था कि कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो 'शक्तिमान' के अलावा रणवीर सिंह के पास फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'डॉन 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' भी है। दोनों ही फिल्मों में रणवीर सिंह अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited