'Don 3' की तैयारियां हुईं शुरू, इस महीने से Ranveer Singh शुरू करेंगे शूटिंग
Ranveer Singh's Don 3: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी हाथ लगी है उसके मुताबिक रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' के लिए कमर कस ली है। मार्च के महीने में 'डॉन 3' का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू होने जा रहा है और इसी साल शूटिंग भी शुरू होगी।
Ranveer Singh's Don 3
Ranveer Singh's Don 3: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है। आज की तारीख में हरकोई रणवीर सिंह के साथ काम करना चाहता है। बीते साल रणवीर सिंह को आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) में देखा गया था। इस फिल्म की धांसू सफलता को देखते हुए इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर, सिंगर, राइटर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने घोषणा करते हुए बताया कि वो रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'डॉन 3' (Don 3) बनाने जा रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स जो सामने आई हैं उनके अनुसार 'डॉन 3' के प्री-प्रोडक्शन का काम अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा।संबंधित खबरें
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'डॉन 3' इस समय कास्टिंग स्टेज में है। 'डॉन 3' का प्री-प्रोडक्शन अगले महीने शुरू होगा। इसके बाद टीम इस साल अगस्त से फिल्म की शूटिंग शुरू करेगी। पिछली दोनों फिल्मों में फैन्स को बड़े सरप्राइज देखने को मिले थे। कहा जा रहा है कि 'डॉन 3' भी देखने के बाद दर्शक निराश नहीं होंगे।संबंधित खबरें
बता दें फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' के लिए शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को चुना है। 'डॉन 3' में शाहरुख खान को रिप्लेस करने के लिए रणवीर सिंह को लोगों ने काफी ट्रोल किया था। हालांकि रणवीर सिंह ने उन लोगों से कहा कि वो खुद को साबित करने के लिए उन्हें एक मौका दें। कई फैन्स रणवीर सिंह को 'डॉन' के रूप में देखने के लिए बेताब हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited