Ranveer Singh के वैक्स स्टैचू पर Deepika Padukone ने ली चुटकी , कहा मेरे पास तीन-तीन ..

Ranveer Singh Wax Statue : हाल ही में रणवीर सिंह( Ranveer Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें साझा की हैं। इस तस्वीर में रणवीर सिंह अपने दो वैक्स स्टैचू के साथ खड़े हैं इसे देखकर पहचाना मुश्किल हो रहा है कि कौन सा असली है कौन सा नकली।

Ranveer Singh Wax Statue

Ranveer Singh Wax Statue : बॉलीवुड के कूल डूड रणवीर सिंह ( Ranveer Singh) इन दिनों खुशी से सातवें आसमान पर है। हाल ही में लंदन में उनके दो-दो वैक्स स्टैचू लगे है जिसकी खुशी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। रणवीर सिंह की हाल ही में लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में दो वैक्स स्टैचू लगे हैं।

हाल ही में रणवीर सिंह( Ranveer Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें साझा की हैं। इस तस्वीर में रणवीर सिंह अपने दो वैक्स स्टैचू के साथ खड़े हैं इसे देखकर पहचाना मुश्किल हो रहा है कि कौन सा असली है कौन सा नकली। दरअसल रणवीर सिंह का वैक्स स्टैचू लंदन के फेमस तुसाद म्युजीयम में लगा है जहां बॉलीवुड के की दिग्गज कलाकारों को जगह मिली है। यहाँ पर रणवीर का एक नहीं बल्कि दो स्टैचू लगे हैं। पहले में वह वेस्टर्न लुक में नजर आ रहे हैं वहीं दूसरे में उन्होंनेट्रेडिशनल लुक केरी किया है। इस तस्वीर को साझा करते हुए एक्टर ने अपने दिल की बात भी कही उन्होंने पोस्ट पर लिखा कि -जब मेरे माता-पिता किसी स्टार के वैक्स स्टैचू के साथ फोटो खिंचवाते थे तो लगता था वह असल में उनसे मिले हैं, लेकिन मुझे बाद में असली बात का पता चलता था। रणवीर आगे कहते हैं कि मैं गर्वित हूं कि मेरा फिगर दुनिया के शानदार पर्सनैलिटीज़ के साथ यहां पर मौजूद है। यह कभी न भूलने वाला पल है,जिसने मुझे मेरी मैजिकल सिनेमा जर्नी पर सोचने पर मजबूर कर दिया है जिसने मुझे इस पल तक पहुंचाया है। उनकी इस पोस्ट पर फैंस से लेकर परिवार वाले सभी बधाई दे रहे हैं।

दीपिका पादुकोण ने किया कॉमेंट

End Of Feed