Jaya Bachchan पर भड़के Ranvir Shorey को 4 साल बाद क्यों हुआ गलती का एहसास? अब दे रहे हैं सफाई

Ranvir Shorey opens up on his tweet about Jaya Bachchan: साल 2020 में जब नेपोटिज्म को लेकर डिबेट काफी तेज थी, तो जया बच्चन ने संसद में एक तीखा बयान दिया था और नेपोटिज्म के खिलाफ अवाज उठा रहे एक्टर को 'जिस खाली में खाते हैं उसी में छेद' करने वाला बताया था। अब जानते हैं कि ये कमेंट फिर चर्चा में क्यों है।

Ranvir Shorey opens up on his tweet about Jaya Bachchan

Ranvir Shorey opens up on his tweet about Jaya Bachchan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Ranvir Shorey opens up on his tweet about Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने 2020 में संसद में नेपोटिज्म की बहस के बीच फिल्म इंडस्ट्री का सपोर्ट किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी जया की ये स्पीच काफी वायरल हुई थी, इस वजह से एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। कई लोगों के साथ ही एक्टर रणवीर शौरी ने भी जया बच्चन की स्पीच पर निराशा व्यक्त की थी। हालांकि, चार साल बाद किए गए अपने इस ट्वीट पर अब बिग बॉस ओटीटी 3 फेम ने सफाई दी है, और कहा है कि जब उन्होंने 2020 में जया बच्चन की स्पीच पर कमेंट किया था तो वह सीधे तौर पर उनपर हमला नहीं बोल रहे थे। यहां एक्टर के बयान पर नजर डालते हैं।

जया बच्चन पर किए जवाबी हमले पर दी सफाई

सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में रणवीर शौरी ने कहा, 'मैंने यह जया जी की कमेंट नहीं किया, उन्होंने उस समय जो भी कहा वह पूरे इंटरनेट पर था। हर कोई उस थाली के बारे में बात कर रहा था। इसलिए मैंने भी अपनी राय दी लेकिन यह उनके खिलाफ कमेंट करने के मकसद से नहीं था
इसी के साथ ही एक्टर ने लिखा, 'ऐसा लिखते हुए मुझे बहुत गुस्सा आया होगा। पहले भी लोग मुझसे कह चुके हैं कि मैं काफी मोटिव हो के लिखता हूं सोशल मीडिया पर। तो शायद पीछे हटना ही बेहतर होगा। आज अगर मुझे वही बात करनी है, तो मैं शायद इसे इतने सैरकैस्टिक तरीके से नहीं करूंगा। मुझे इसके बारे में इतना गुस्सा होने की जरूरत नहीं थी। मैंने ये तब लिखा है जब मेरे अंदर वो गुस्सा पनप रहा था, बॉलीवुड में दोहरा व्यवहार देखने को मिला। मुझे लगता है कि यह मेरा गुस्सा बाहर आ रहा था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited