होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा के साथ हर टाइम क्यों चिपकी रहती है राशा थडानी, रवीना टंडन की बेटी ने बताया ये रिश्ता क्या कहलाता है

Rasha Thdani talk about Relationship with Tamannah-Vijay: राशा थडानी ने हाल ही में बताया कि विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के साथ उनका रिश्ता बहुत खास हैं। राशा ने बताया कि क्यों वह उन दोनों के साथ हर पार्टी में नजर आती हैं। आइए बताते हैं राशा ने क्या कहा

Rasha Thdani talk about Relationship with Tamannah-VijayRasha Thdani talk about Relationship with Tamannah-VijayRasha Thdani talk about Relationship with Tamannah-Vijay
Rasha Thdani talk about Relationship with Tamannah-Vijay

Rasha Thdani talk about Relationship with Tamannah-Vijay: अभिनेत्री रवीना टंडन( Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी( Rasha Thdani) ने हाल ही में अजय देवगन( Ajay Devgan) के साथ फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अभिनेत्री की एक्टिंग और डांस को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं राशा थडानी हाल ही में 20 साल की हुई थी जिसकी बर्थडे पार्टी में तमन्ना भाटिया शामिल हुई थी। राशा के साथ अक्सर विजय वर्मा( Vijay Verma) और तमन्ना भाटिया( Tamannah Bhatia ) नजर आते हैं और फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि रवीना टंडन की बेटी के साथ इन स्टार्स का क्या रिश्ता है। अब राशा ने खुद बताया है कि तमन्ना-विजय के साथ उनकी इतनी खास बान्डिंग कैसे बनी।

राशा थडानी( Rasha Thdani) ने हाल ही में आईफा के दौरान मीडिया से बातचीत की, अभिनेत्री ने बताया कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा( Vijay Verma) के साथ उनकी पक्की दोस्ती है। वह दोनों उसे एक पार्टी में मिले थे उस दौरान कपल स्टेज पर डांस कर रहा था और मैं भी उनके साथ डांस करने लगी, ऐसे ही हमने एक दूसरे से बात कएए और हमारी दोस्ती हो गई, इसके बाद तो हम तीनों मिलते गए और बान्डिंग स्ट्रॉंग होती गई। राशा ने कहा कि मुझे नहीं पता मैं अब इन दोनों के बिना कुछ भी नहीं कर सकती। राशा थडानी ने तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को अपना गॉडफादर कहा।

बताते चले कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा अक्सर राशा थडानी के साथ पार्टी करते नजर आते हैं। हाल ही में होली पार्टी के दौरान भी विजय-तमन्ना को रवीना के घर स्पॉट किया गया था। हालांकि जब से यह खबर सामने आई है कि तमन्ना-विजय का ब्रेकअप हुआ है तब से ही वे दोनों अलग-अलग दिखाई दे रहे हैं।

End Of Feed