होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Chhaava Poster: नौवारी साड़ी, नाक में नथनी महारानी यशुबाई बनकर पक्की मराठा लग रही है रश्मिका मंदाना

Chhaava Rashmika Mandanna Poster: आज मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर टीम के साथ एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने यशुबाई के किरदार से पर्दा हटाया है। इस नए पोस्टर में रश्मिका मंदाना को छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई के रूप में दिखाया गया है .

Chhaava Rashmika Mandanna PosterChhaava Rashmika Mandanna PosterChhaava Rashmika Mandanna Poster
Chhaava Rashmika Mandanna Poster

Chhaava Rashmika Mandanna Poster: अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म छावा ( Chhaava) से अभिनेत्री रश्मिका मंदाना( Rashmika Mandanna) का पहला लुक सामने आया है। विक्की कौशल स्टार इस फिल्म में रश्मिका ने यसुबाई का किरदार किया है। मैडॉक फिल्म्स ने रश्मिका का पहला लुक जारी किया है। जिसमें वह महारानी के रूप में नजर आ रही है। पोस्टर को शेयर करते हुए टीम ने ट्रेलर की अपडेट भी दी है। आइए रश्मिका के इस लुक पर एक नजर डालते हैं।

यशुबाई बनी रश्मिका मंदाना

आज मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर टीम के साथ एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने यशुबाई के किरदार से पर्दा हटाया है। इस नए पोस्टर में रश्मिका मंदाना को छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई के रूप में दिखाया गया है, जिसका किरदार विक्की कौशल ने निभाया है। पोस्टर पर नजर डाले तो महाराष्ट्रियन नौवारी साड़ी और भारी गहनों में सजी अभिनेत्री शाही और खूबसूरत लग रही हैं। उनकी पारंपरिक नाक की नथ और लाल बिंदी उन्हें एक शाही सुंदरी की तरह दिखा रही है। पहले पोस्टर में रश्मिका मुस्कुराते हुए सबसे आगे खड़ी हैं, जबकि दूसरे पोस्टर में अभिनेत्री गंभीर मुंह बनाते हुए दिखाई दे रही हैं।

पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है -'हर महान राजा के पीछे एक बेजोड़ ताकत वाली रानी खड़ी होती है। महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना, स्वराज का गौरव' फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होगा और फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

End Of Feed