'छावा' के बाद फिल्मों से रिटायर हो जाएगी रश्मिका मंदाना, विक्की कौशल की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई एक्ट्रेस

Rashmika Mandanna talk about Retirement from Industry: रश्मिका मंदाना( Rashmika Mandanna) ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान छावा पर बात की। फिल्म छावा में महारानी येसूबाई का किरदार निभाने वाली रश्मिका ने फिल्म निर्देशक का आभार जताया। इसी के साथ उन्होंने फिल्मों से रिटायर होने की बात भी बोली ।

Rashmika Mandanna talk about Retirement from Industry

Rashmika Mandanna talk about Retirement from Industry

Rashmika Mandanna talk about Retirement from Industry: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) इन दिनों छाई हुई है। पुष्पा 2 की सफलता के बाद रश्मिका अब छावा लेकर आ रही है। कल ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ट्रेलर लॉन्च के इवेंट में रश्मिका मँदाना पैरों को लंगड़ाते हुए आई थी। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से भी बात की। हंसी-मजाक करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस फिल्म के बाद रिटायर होने को तैयार हैं। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला

रश्मिका मंदाना( Rashmika Mandanna) ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान बात की। फिल्म छावा में महारानी येसूबाई का किरदार निभाने वाली रश्मिका ने फिल्म निर्देशक को आभार जताया। रश्मिका ने कहा यह एक सम्मान की बात है। साउथ से आने वाली एक लड़की से महारानी येसुबाई का किरदार निभाना मेरे लिए इस जीवन में सबसे खास और खास चीज है जो मैं मांग सकती थी। मैं लक्ष्मण सर से कहती हूं कि इसके बाद मैं रिटायरमेंट लेकर खुश हूं। अभिनेत्री ने आगे कहा कि , मैं रोने वालों में से नहीं हूं, लेकिन इस ट्रेलर ने मेरा गला भगवान दिया। विक्की कौशल भगवान की तरह लग रहे हैं, वह छावा हैं।

बताते चले कि फिल्म छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है। ट्रेलर में रश्मिका को खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि रश्मिका के पैर में चोट लगी हुई है जिस वजह से वह ट्रेलर लॉन्च इवेंट में व्हीलचेयर से आई थी। रश्मिका को फिल्म सिकंदर के सेट पर चोट लग गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited