The Girlfriend : सिरफिरे आशिक के जाल में फंसी एक मासूम लड़की की कहानी है Rashmika की ये फिल्म, पहला लुक आया सामने

The Girlfriend : इस फिल्म का पहला लुक एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई उनके इस कॉन्सेप्ट की तारीफ कर रहा है। लुक को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहानी के ऊपर थोड़ा जोर डाला है

The Girlfriend

The Girlfriend : साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर चर्चा में बनी हुई है बॉलीवुड हो या टॉलीवुड हर जगह एक्ट्रेस की सादगी के लाखों लोग दीवाने हैं. साउथ में धमाका करने के बाद अब एक्ट्रेस बॉलीवुड में जाने के लिए तैयार है. एनिमल के साथ-साथ अब रश्मिका अपनी एक और नई फिल्म को बड़े पर्दे पर लेकर आने वाली है. इस फिल्म का पहला लुक एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई उनके इस कॉन्सेप्ट की तारीफ कर रहा है। लुक को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहानी के ऊपर थोड़ा जोर डाला है ।आइए उनकी नई फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' के पहले लुक पर एक नजर डालते हैं।

साउथ की हसीना रश्मिका मंदाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आगामी फिल्म द गर्लफ्रेंड का पहला लुक शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस पानी के अंदर डूबी हुई दिखाई दे रही हैं और उनसे सांस लेना मुश्किल हो रहा है। एक्ट्रेस का यह लुक देखने में थोड़ा डरावना लग रहा है। हालांकि कहानी पर नजर डालते हुए एक कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है, "ये दुनिया बहुत अद्भुत प्रेम कहानियों से भरी हुई है, लेकिन कुछ ऐसी कहानियां भी हैं न तो कभी सुनी होगी न ही देखी होगी, द गर्लफ्रेंड ऐसी ही है। कहानी से जाहिर है कि यह फिल्म एक लव स्टोरी है।

यह एक जिद्दी और सिरफिरे आशिक की कहानी है जो हर समय अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहना चाहता है और उसे किसी और से मिलने भी नहीं देना चाहता। बता दें कि फिल्म को गीता आर्ट्स प्रोड्यूस कर रहा है। इसे राहुल रविंद्रन निर्देशित कर रहे हैं।

End Of Feed