रवीना टंडन की बेटी राशा Ram Charan संग करेंगी रोमांस, साउथ की बिग बजट मूवी से होगा धमाकेदार डेब्यू

Rasha Thadani South Debut: रवीना टंडन की बेटी राशा जल्द साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। राशा राम चरण (Ram Charan) के साथ तमिल मूवी में नजर आएंगी। एक्ट्रेस की बेटी राशा अपने डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड है। राशा अपनी पहली फिल्म में ही रामचरण के अपोजिट काम करेंगी।

Rasha and Ram Charan (credit pic: instagram)

Rasha Thadani South Debut: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। राशा अपनी मां की तरह हीरोइन बनना चाहती हैं। स्टार किड के डेब्यू का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। राशा बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने वाली हैं। राशा सुपरस्टार राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म मेकर बुची बाबू सना की फिल्म में राशा नजर आ सकती हैं। ये तमिल फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स को लगता है कि राशा इस रोल के लिए बिल्कुल फिट है। वो इस प्रोजेक्ट को जल्द साइन कर सकती हैं। अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर राशा, रवीना या राम चरण की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है।

End Of Feed