Welcome To The Jungle में रवीना टंडन की हुई धांसू एंट्री, 20 साल बाद अक्षय कुमार संग आएंगी नजर

Raveena Tandon Entry In Akshay Kumar Welcome To the Jungle: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही 'वेलकम 3' यानी 'वेलकम टू द जंगल' के साथ बड़े पर्दे पर एंट्री मारने वाले हैं। खास बात तो यह है कि मूवी में अब रवीना टंडन की भी एंट्री हो रही है।

20 साल बाद फिर साथ आए अक्षय कुमार और रवीना टंडन

Raveena Tandon Entry In Akshay Kumar Welcome To the Jungle: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के साथ बड़े पर्दे पर धांसू एंट्री मारने के लिए तैयार हैं। उनकी यह फिल्म 'वेलकम' की फ्रेंचाइजी है जिसे लेकर फैंस भी खूब एक्साइटेड हैं। जहां पहले फिल्म में दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडिस और सुनील शेट्टी की एंट्री हुई थी। वहीं अब खबर आ रही है कि 'वेलकम टू द जंगल' में रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: दामाद अक्षय कुमार की OMG 2 छोड़कर सनी देओल की 'गदर 2' देखने पहुंचीं डिंपल कपाड़िया

संबंधित खबरें

'वेलकम टू द जंगल' के जरिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) करीब 20 साल बाद एक-दूजे के साथ पर्दे पर नजर आएंगे। रवीना टंडन से जुड़े सूत्रों ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, "अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'मोहरा' जैसी मूवीज शामिल हैं। दोनों आखिरी बार 'पुलिस फोर्स: ए इनसाइड स्टोरी' में दिखाई दिये थे। दोनों अब कॉमेडी फिल्म 'वेलकम 3' के जरिए 20 साल बाद साथ आ रहे हैं। हालांकि रवीना टंडन के किरदार को अभी गुप्त ही रखा गया है।"

संबंधित खबरें
End Of Feed