Welcome To The Jungle में रवीना टंडन की हुई धांसू एंट्री, 20 साल बाद अक्षय कुमार संग आएंगी नजर
Raveena Tandon Entry In Akshay Kumar Welcome To the Jungle: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही 'वेलकम 3' यानी 'वेलकम टू द जंगल' के साथ बड़े पर्दे पर एंट्री मारने वाले हैं। खास बात तो यह है कि मूवी में अब रवीना टंडन की भी एंट्री हो रही है।
20 साल बाद फिर साथ आए अक्षय कुमार और रवीना टंडन
Raveena Tandon Entry In Akshay Kumar Welcome To the Jungle: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के साथ बड़े पर्दे पर धांसू एंट्री मारने के लिए तैयार हैं। उनकी यह फिल्म 'वेलकम' की फ्रेंचाइजी है जिसे लेकर फैंस भी खूब एक्साइटेड हैं। जहां पहले फिल्म में दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडिस और सुनील शेट्टी की एंट्री हुई थी। वहीं अब खबर आ रही है कि 'वेलकम टू द जंगल' में रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी।संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: दामाद अक्षय कुमार की OMG 2 छोड़कर सनी देओल की 'गदर 2' देखने पहुंचीं डिंपल कपाड़ियासंबंधित खबरें
'वेलकम टू द जंगल' के जरिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) करीब 20 साल बाद एक-दूजे के साथ पर्दे पर नजर आएंगे। रवीना टंडन से जुड़े सूत्रों ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, "अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'मोहरा' जैसी मूवीज शामिल हैं। दोनों आखिरी बार 'पुलिस फोर्स: ए इनसाइड स्टोरी' में दिखाई दिये थे। दोनों अब कॉमेडी फिल्म 'वेलकम 3' के जरिए 20 साल बाद साथ आ रहे हैं। हालांकि रवीना टंडन के किरदार को अभी गुप्त ही रखा गया है।"संबंधित खबरें
बता दें कि 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रवीना टंडन (Raveena Tandon) और अक्षय भी साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हैं। इस सिलसिले में सूत्र ने बताया, "शूटिंग के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जिसका शेड्यूल भी जल्द ही सामने आएगा। अक्षय कुमार और रवीना टंडन भी साथ में काम करने के लिए एक्साइटेड हैं।"संबंधित खबरें
बता दें कि रवीना टंडन और अक्षय कुमार अपनी फिल्मों से इतर अपने रिलेशनशिप के कारण भी चर्चा में रहे थे। अक्षय कुमार पर आरोप था कि उन्होंने रवीना टंडन संग सगाई के बाद भी उन्हें धोखा दिया था। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited