khushi Kapoor-Agastya Nanda की ट्रोल पोस्ट लाइक करने पर बुरी फंसी Raveena Tandon, पोस्ट शेयर कर मंगनी पड़ी माफी
Raveena Tandon Apology Note on The Archies : रवीना के इस एक लाइक को देखकर फैंस उन्हें खूब ट्रोल करने लगे, यह बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और इसे तकनीकी गलती बताते हुए माफी मांगी
Raveen Tandon on the archies
Raveena Tandon Apology Note on The Archies : 'द अर्चिज ( The Archies) ' मूवी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म को फैंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। वहीं खुशी कपूर( Khushi Kapoor) और अगस्त्या नंदा ( Agastya Nanda) की ट्रोल पोस्ट को जब बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन ( Raveena Tandon) ने लाइक किया तो फैंस ने उन्हें भी ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब जब बात ज्यादा बढ़ गई तो एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया का सहारा लेटे हुए माफी मांगी है और असलीयत बताई है।
ये भी पढ़ें : - Gori Nagori ने "बीन बजा दे" पर लगाए ऐसे ठुमके, सर्दी में खड़े-खड़े जनता के निकल गए पसीने
जोया अख्तर( Zoya Akhtar) निर्देशित फिल्म "द आर्चीज" हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से बॉलीवुड के नामी स्टारकिडस ने अपना डेब्यू किया है। फिल्म के कलाकारों को दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक और जहां शाहरुख खान( Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान( Suhana Khan) की एक्टिंग को फैंस द्वारा पसंद किया जा रहा है वहीं खुशी कपूर और अगस्त्या नंदा की अदाकारी को फैंस ने बुरा बताया है। द अर्चिज की एक पोस्ट जिसमें खुशी कपूर-अगस्त्या नंदा की एक्टिंग को खराब बताया गया था उसी पोस्ट को बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन ने लाइक किया था। रवीना के इस एक लाइक को देखकर फैंस उन्हें खूब ट्रोल करने लगे, यह बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और इसे तकनीकी गलती बताया है। रवीना ने अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया और आलोचना पोस्ट के लाइक पर स्पष्टीकरण दिया।
अभिनेत्री ने दावा किया कि यह एक गलती थी. रवीना ने लिखा, "टच बटन और सोशल मीडिया। एक वास्तविक गलती को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।
यह लाइक गलती से किया गया था, और कुछ ऐसा था जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं था कि इसे स्क्रॉल करके दबा दिया गया था। इसके कारण हुई किसी भी असुविधा और दुख के लिए मैं ईमानदारी से माफी मांगती हूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited