रवीना टंडन को मिला 48वें बर्थडे पर खास सरप्राइज, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

Raveena tandon 48th birthday party: अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में अपना 48वां जन्मदिन मनाया था। इस दौरान उनके दोस्तों और परिवार ने पूरे दिन उनके लिए ढेर सारे सरप्राइज प्लान किए।

raveena tandon

raveena tandon

Raveena tandon birthday party: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) बीते 3 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में अपना 48वां जन्मदिन मनाया था। इस दौरान उनके दोस्तों और परिवार ने पूरे दिन उनके लिए ढेर सारे सरप्राइज प्लान किए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों को अपने दिन भर के खास पलों के बारे में बताया। इस रील में एक्ट्रेस को सिंपल और ब्यूटीफुल लुक में नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में रवीना को उनके पति अनिल थडानी और बेटी राशा थडानी और अपनी टीम के साथ सरप्राइज बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए देखा जा सकता है। रवीना भी बर्थडे पर फैमिली से मिले प्यार को देखकर सरप्राइज हो जाती हैं। रवीना को बर्थडे पर जूही चावला, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित सहित इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने शुभकामनाएं भेजीं।

90 के दशक से लेकर अब तक, रवीना टंडन ने कई मौकों पर अपनी परफॉर्मेंस से खुद को हमेशा साबित किया है। आखिरी बार केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आने वाली अभिनेत्री को फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के लिए काफी प्रशंसा मिली थी। इस फिल्म में यश और संजय दत्त भी लीड रोल में थे। इससे पहले वह 'अरण्यक' में नजर आई थीं जहां उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। सीरीज को इतना पसंद किया गया था कि प्रशंसकों ने सीजन 2 की मांग की थी।

रवीना ने अपने तीन दशक के लंबे करियर के दौरान काफी अच्छी से खुद को रिप्रिजेंट किया है। अपने एक साक्षात्कार में रवीना ने स्वीकार किया था कि उन्होंने कई लोगों को खुद को बचाए रखने और वापस लड़ने के लिए संघर्ष करते देखा है। कुछ बच जाते हैं और कुछ नहीं बच पाते। हालांकि एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि समय बदल रहा है और अब महिलाओं को पहले के समय की तुलना में बहुत अधिक आकर्षक भूमिकाएं मिल रही हैं, जबकि पहले अभिनेत्रियों को केवल रोमांटिक भूमिकाएं करने के लिए कहा जाता था। रवीना जल्द ही संजय दत्त के साथ 'घुड़चढ़ी' में नजर आएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited