Raveena Tandon ने Govinda को बताया सबसे बेस्ट, ची-ची की तारीफ करते हुए याद किए वो पल
Raveena Tandon talk about Govinda: हाल ही में रवीना ने गोविंदा के साथ काम करने के अनुभव और उनके करियर के बारे में बात की। रवीना टंडन ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि मैंने आज तक उन जैसा प्रतिभाशाली अभिनेता नहीं देखा
Raveena Tandon talk about Govinda
Raveena Tandon talk about Govinda : र90 के दशक की सबसे हिट जोड़ियों में से एक रवीना टंडन ( Raveena Tandon) और गोविंदा( Govinda) आज भी फैंस के दिल पर राज करते हैं। 90 के दशक का हर बच्चा उनकी कॉमेडी फिल्में देखकर बड़ा हुआ है। दोनों ने एक साथ मिलकर कुछ बड़े हिट्स के साथ-साथ डांस ट्रैक भी दिए थे। हाल ही में रवीना ने उनके साथ काम करने के अनुभव और उनके करियर के बारे में बात की। रवीना टंडन ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि मैंने आज तक उन जैसा प्रतिभाशाली अभिनेता नहीं देखा
हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में रवीना टंडन ने अपने 90 के दशक के को-स्टार गोविंदा के बारे में बात की. उन्होंने कहा: "उस तरह की फिल्में जहां ची ची ( गोविंदा) की प्रतिभा का पूरी तरह से उपयोग किया जा सकता है, अब नहीं बनाई जा रही हैं। मुझे नहीं लगता कि इस इंडस्ट्री ने कभी ची ची जैसा प्रतिभाशाली अभिनेता देखा है। मैंने कभी ऐसा अभिनेता नहीं देखा जो एक ही दृश्य में दर्शकों को हंसा और रुला सके। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि गोविंद बिना ज्यादा मेहनत किए किसी सीन को कॉमेडी से इमोशनल में बदलने की क्षमता रखते थे. उन्होंने कहा, "वह बहुत ही सहजता से एक हास्य दृश्य को भावनात्मक दृश्य में बदल सकते थे। कॉमिक टाइमिंग के बारे में मैं जो कुछ भी जानती हूं, वह मैंने उनसे ही सीखा है। कोई भी उनकी तुलना नहीं कर सकता।"
रवीना टंडन और गोविंदा ने दी सुपरहिट फिल्में
1990 के दशक में रवीना और गोविंदा ने एक साथ कई कॉमेडी फिल्में की। इनमें से दूल्हे राजा, आंटी नंबर 1, सैंडविच, अंखियों से गोली मारे शामिल हैं। दोनों ने फिल्मों में काम करना जारी रखा। हालांकि वह 2000 और 2010 के दशक के अंत में बहुत कम फिल्मों में दिखाई दिए थे । पिछले कुछ वर्षों में, प्रतिभाशाली अभिनेता को किल दिल, हैप्पी एंडिंग और दीवाना मैं दीवाना जैसी फिल्मों में देखा गया था। उन्हें आखिरी बार 2019 की फिल्म रंगीला राजा में देखा गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited