'Andaz Apna Apna' रीमेक में होंगी Raveena Tandon, एक्ट्रेस ने बताया सच

Raveena Tandon on Andaz Apna Apna Sequel: हाल ही में दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' (Andaz Apna Apna) के सीक्वल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस फिल्म के सीक्वल में अपनी कास्टिंग को लेकर भी रवीना टंडन ने चुप्पी तोड़ी है।

Raveena Tandon

Raveena Tandon

Raveena Tandon on Andaz Apna Apna Sequel: 90 के दशक की लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक रवीना टंडन (Raveena Tandon) आज भी लोगों के दिलों पर छाई रहती हैं। 90 के दशक से लेकर अब तक रवीना टंडन ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जिनके लिए उनके याद किया जाता है। रवीना टंडन ने अपने अब तक के करिए में हर तरह के रोल्स अदा किए हैं। फिर चाहे उनकी फिल्म 'मोहरा' हो या 'अंदाज अपना अपना।' कुछ समय खबरें आई थीं कि मेकर्स जल्द ही फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' (Andaz Apna Apna) का सीक्वल बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं। इन खबरों पर रवीना टंडन ने अपना रिएक्शन दिया है।

ईटाइम्स से बात करते हुए जब रवीना टंडन से फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' के सीक्वल में कास्टिंग को लेकर पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं खुशी होगी अगर मैं इस फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनती हूं। नए उत्साह के साथ इस कॉमेडी फिल्म को करना काफी दिलचस्प होगा।' फिल्म में नए फ्लेवर और एक्टर्स की कास्टिंग पर रवीना टंडन ने बताया कि रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना इस सीक्वल में एक नई एनर्जी लेकर आ सकते हैं। ये दोनों एक्टर्स फिल्म के ओरिजिनल करैक्टर्स को टक्कर दे सकते हैं।

रवीना टंडन को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पटना शुक्ला' में देखा गया था। इस फिल्म में रवीना टंडन के साथ दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी नजर आए थे। फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। आने वाले दिनों में रवीना टंडन को अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में देखा जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited