CBFC के सीईओ पद से हटाए गए रविंद्र भाकर, रिश्वत से जुड़े मामले के बीच अचानक हुई छुट्टी

Ravinder Bhakar Leaves CBFC CEO Post: केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सीबीएफसी बीते कई दिनों से रिश्वत से जुड़े मामले के कारण चर्चा में बना हुआ है। इन सबके बीच ही बोर्ड के सीईओ से रविंद्र भाकर की छुट्टी हो गई है, जिससे इंडस्ट्री में और खलबली मच गई है।

CBFC के सीईओ पद से हटाए गए रविंद्र भाकर

Ravinder Bhakar Leaves CBFC CEO Post: केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सीबीएफसी बीते कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। सीबीएफसी पर तमिल एक्टर विशाल ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया था, जिसके बाद से ही बोर्ड में हलचल मची हुई थी। वहीं इन सबके बीच अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से सीईओ रविंद्र भाकर (Ravinder Bhakar) की छुट्टी हो गई है। उन्हें वापिस रेलवे में भेज दिया गया है, जहां से वह आए थे। रविंद्र भाकर के अचानक सीईओ पद से हटने की खबर ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है, साथ ही सीबीएफसी पर भी कई सवाल खड़े कर दिये हैं।

रविंद्र भाकर (Ravinder Bhakar) के सिलसिले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से आदेश भी जारी किया गया है, जिसमें उनके पद से हटने की जानकारी दी गई है। बता दें कि सीबीएफसी का हिस्सा बनने से पहले रविंद्र भाकर रेल विभाग का हिस्सा थे। बता दें कि इस सिलसिले में जूम ने रविंद्र भाकर से सवाल-जवाब करने की कोशिश की, लेकिन उनकी ओर से मामले पर कोई जवाव नहीं मिला। वहीं अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि रविंद्र भाकर के बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का सीईओ कौन बनेगा।

क्या था रिश्वत का मामला

End Of Feed