Mrs Chatterjee Vs Norway देखकर निकले असली मिसेज चटर्जी के आंसू, Rani Mukerji की एक्टिंग देख हुईं भावुक

Real Mrs Chatterjee on Mrs Chatterjee Vs Norway: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की नई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे सागरिका की जिंदगी पर आधारित है। जी स्टूडियो ने मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे देख चुकी सागरिका का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो खुद की कहानी देखने के बाद बहुत भावुक नजर आ रही हैं।

Mrs Chatterjee Vs Norway देखकर निकले असली मिसेज चटर्जी के आंसू, Rani Mukerji की एक्टिंग देख हुईं भावुक

Real Mrs Chatterjee on Mrs Chatterjee Vs Norway: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की नई मूवी मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसे इस साल की सबसे बेहतरीन फैमिली ड्रामा बताया जा रहा है। फिल्म को थिएटर में देखने के लिए पहुंचे दर्शकों के अनुसार फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे बेहद भावुक मूवी है, जिसे देखते हुए आंखों में आंसू आना लाजमी हैं। रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे सागरिका की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने अपने बच्चों के लिए नॉर्वे में लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ी थी और जीत दर्ज की। जी स्टूडियो ने एक वीडियो शेयर करके बताया है कि सागरिका को रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे कैसी लगी है?

जी स्टूडियो ने सागरिका का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेहद भावुक नजर आ रही हैं। सागरिका वीडियो में अदाकारा रानी मुखर्जी का धन्यवाद कहती हुई भी दिख रही हैं कि उन्होंने इस कहानी में जान भर दी। सागरिका के अनुसार, 'मुझे नहीं पता है कि मैं अच्छी मां हूं या बुरी... मैं बस मां हूं। एक मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है। मैं रानी मुखर्जी मैम का धन्यवाद कहना चाहूंगी, उन्होंने मेरा दिल जीत लिया है। मैं ये फिल्म देखकर काफी खुश हूं। रानी मैम ने बहुत अच्छे से ये किरदार निभाया है। यह बहुत ही इमोशनल मूवी है। रिएलिटी में मेरे साथ जो हुआ और फिल्म में जो दिखाया गया है, उसमें कोई फर्क नहीं है। ये मूवी मुझे बहुत अच्छी लगी, ऑडियंस को भी ये पसंद आएगी।'

End Of Feed