रेखा ने 'उमराव जान' के लिए नहीं ली थी एक भी रुपया फीस, बदले में डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने किया था ये वादा

Bollywood Throwback Rekha: 1981 में एक फ‍िल्‍म आई जिसने रेखा को एक नई पहचान दी, इस फ‍िल्‍म का नाम था उमराव जान। रेखा से डायरेक्टर ने कहा कि इस फिल्म के लिए मैं तुम्‍हें फीस तो नहीं दे पाऊंगा लेकिन तुम्‍हें अमर कर दूंगा।

Lesser known Facts of Rekha: सिल्‍क की साड़ी, आंखों में मोटा काजल, सुर्ख लाल लिपस्टिक, बिंदी और मांग में सिंदूर और लंबी चोटी और उसमें लगा गजरा रेखा की पहचान है। बॉलीवुड की वह अदाकारा जिसकी खूबसूरती के किस्‍से आज भी कहे और सुने जाते हैं। रेखा को देखकर हजारों मस्‍तानों के दिल धड़कने लगते हैं। 10 अक्टूबर को हिंदी सिनेमा की बेहद खूबसूरत अदाकारा रेखा का जन्मदिन है। रेखा ने अपने करियर की शुरुआत फ‍िल्‍म सावन भादो से की थी और इसके बाद वह फ‍िल्‍म प्राण जाए पर वचन न जाए में नजर आईं। इस फिल्म में रेखा ने न्‍यूड सीन तक दिया। सुनील दत्‍त के लीड रोल वाली इस फ‍िल्‍म ने रेखा को सेक्‍स सिंबल बना दिया। रेखा इस फ‍िल्‍म में एक तवायफ के रोल में थी और एक सीन में वह बिना कपड़ों के तालाब में नहाने उतरी थीं।

संबंधित खबरें

इसके अलावा रेखा को कॉमसूत्र जैसी फ‍िल्‍में भी कर‍ियर के शुरुआत में करनी पड़ीं। उन्हें सेक्‍स डॉल की छवि से बाहर लाने का श्रेय जाता है महान डायरेक्‍टर ऋषिकेश मुखर्जी को। 1973 की नमक हराम, 1977 की आलाप और 1980 में आई फ‍िल्‍म खूबसूरत में ऋषिकेश मुखर्जी ने रेखा को मौका दिया और उनके भीतर छिपी एक खूबसूरत औरत नहीं, बल्कि एक खूबसूरत कलाकार को बाहर निकाला।

संबंधित खबरें

Umrao jaan rekha

संबंधित खबरें
End Of Feed