Rekha Birthday Special: पहले किसिंग सीन के बाद बेहोश हो गई थीं रेखा, जानें उनके जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से

Rekha birthday special: आज हिंदी सिनेमा की सदाबाहर एक्ट्रेस रेखा का जन्मदिन है। रेखा का जीवन लोगों के लिए आज भी रहस्य है। एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से अलग पहचान बनाई हैं। आइए उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनके करियर से जुड़े दिलचस्प किस्से के बारे में जानते हैं।

rekha (image : instagram)

मुख्य बातें

  • हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रेखा अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं
  • एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया है
  • आइए उनके जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्सों के बारे में जानते हैं

Rekha Birthday Special : हिंदी सिनेमा की सदाबाहर एक्ट्रेस रेखा (Rekha) अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। 68 साल की उम्र में भी रेखा की खूबसूरती कम नहीं हई हैं। एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। पिछले 4 दशक से एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। रेखा ने कई दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया है। उनकी जिंदगी रहस्यों से भरी हुई है। एक्ट्रेस के जीवन में कई पुरुष आए लेकिन उन्हें कभी किसी का प्यार नसीब नहीं हुआ। जब भी एक्ट्रेस के जीवन में प्यार की बात होती है तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम आना लाजमी है। रेखा ने कभी भी अपने और अमिताभ के रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा। लेकिन कई बार उन्होंने इस बात का जिक्र जरूर किया कि वो अमिताभ से प्यार करती हैं। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से के बारे में।

रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन हैं। फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना नाम रेखा रखा था। एक्टर के पिता जेमिनी गणेशन ने कभी उनकी मां से शादी नहीं की। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि रेखा अपने पिता को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं, इसलिए उनके अंतिम संस्कार में नहीं गई थीं। वो अपने सभी भाई बहनों से अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।

रेखा ने अपनी फिल्म खूबसूरत में गाया था गाना

रेखा कभी भी फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं। वो पूरी दुनिया में घूमना चाहती थीं। वो हेयर होस्टेस बनना चाहती थीं। लेकिन घर की आर्थिक हालत को देखते हुए उन्हें जबरदस्ती तेलुगू फिल्म में काम करना पड़ा। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया था कि कई सालों तक मुझे अपनी फिल्में देखना पसंद नहीं था। वो मानती थी कि फिल्मों में एक्टिंग की वजह से वो अपना बचपन नहीं जी पाईं। उन्हें शुरुआत में एक्टिंग करना बिल्कुल पसंद नहीं था, इसलिएउन्होंने अपनी बहन राधा को कभी एक्टिंग में नहीं आने दिया। अमिताभ के अलावा रेखा का नाम संजय दत्त के साथ भी जुड़ा था। संजय दत्त रेखा से पांच साल छोटे हैं।

End Of Feed