रेखा ने आलिया भट्ट को डेडिकेट किया अपना अवॉर्ड, बोलीं- ये हैं फ्यूचर लीजेंड

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा (Rekha) और आलिया (Alia Bhatt) का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल​ अवॉर्ड का है। वीडियो में रेखा ने आलिया की तारीफ करते हुए उन्हें अपना अवॉर्ड तक डेडिकेट कर दिया।

rekha and alia

rekha and alia (credit pic: instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अलग पहचान बनाई हैं। आलिया को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड में गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। एक्ट्रेस को ये अवॉर्ड दिग्गज अभिनेत्री रेखा (Rekha) ने दिया था। इसी इवेंट में रेखा को फिल्म इंडस्ट्री में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए अवॉर्ड मिला।

अवॉर्ड फंक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रेखा आलिया से कहती हैं कि मैंने अपना ये अवॉर्ड फ्यूचर लीजेंड को डेडिकेट करना चाहूंगी जिसकी शुरुआत तुम से होती हैं। रेखा से अपने लिए ये बात सुनकर आलिया को यकीन नहीं होता है। एक्ट्रेस का क्यूट जेश्चर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

रेखा ने आलिया भट्ट को बताया फ्यूचर लीजेंड

वीडियो में आलिया रेखा के सामने हाथ जोड़ती है और उन्हें गले से लगाती हैं। इवेंट में आलिया ने व्हाइट साड़ी पहनी थीं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को सिंपल रखा था। हमेशा की तरह रेखा गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी में दिखाई दी। एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं।

आलिया ही नहीं रणबीर कपूर को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। एक्टर को ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा के लिए मिला। इस फिल्म में आलिया और रणबीर दोनों लीड रोल में थे। ब्रह्मास्त्र पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। आलिया ने रणबीर की जगह पर अवॉर्ड लिया था क्योंकि वो मुंबई में नहीं थे। एक्टर अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में बिजी थे। इस फिल्म में रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में है। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। एक्टर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited