Exclusive: ऋचा चड्डा और अली फजल की शादी का फंक्शन शुरू, इस प्राइवेट डिनर में शामिल होंगे खास लोग

Richa Chadha and Ali fazal Pre- Wedding Function starts today : अली फजल और ऋचा चड्डा की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन आज से शुरू हो रहे हैं। आइए जानते हैं कपल की शादी के रस्मों में कौन - कौन से लोग शामिल होंगे।

ऋचा चड्ढा और अली फजल (साभार: Instagram)

Richa Chadha and Ali fazal Pre- Wedding Function starts today : ऋचा चड्ढा और अली फजल इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं। शादी को लेकर तमाम अपडेट सामने आ रहे हैं। शादी की तैयारियों के लिए अली और ऋचा के परिवार वाले दिल्ली पहुंच चुके हैं। हम सभी जानते थे कि अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्डा (Richa Chadha) जल्द शादी करने वाले हैं। लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। आज रात में शादी का पहला फंक्शन शुरू हो गया है। इस इंटीमेट डिनर पार्टी में परिवार वाले और बचपन के दोस्त शामिल होंगे।

संबंधित खबरें

ऋचा और अली अपनी शादी को खास बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। कपल अपनी शादी को लोकल और खास बनाने में जुटे हैं। ऋचा और अली के परिवार वाले दिल्ली में इस रॉयल वेडिंग की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की शादी में देसी म्यूजिक के साथ- साथ दिल्ली का स्पेशल लोकल फूड भी शामिल होगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed