ऋचा चड्ढा और अली फजल का लखनऊ शादी में दिखा शाही अवधी लुक, तस्वीरों पर फैंस ने लुटाया प्यार

Richa Chadha Ali Fazal Lucknow wedding: बॉलीवुड की भोली पंजाबन ऋचा चड्ढा और अली फज़ल इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। यह जोड़ा लखनऊ के लिए रवाना हुआ जहां एक कार्यक्रम मेहमानों के लिए रखा गया।

Richa Chadha Ali Fazal Lucknow wedding: बॉलीवुड की भोली पंजाबन ऋचा चड्ढा और अली फज़ल इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। दिल्ली में रिसेप्शन देने के बाद दोनों सितारे लखनऊ पहुंचे हैं। दोनों ने अपनी शादी को एक सीरीज की तरह तैयार किया है। लखनऊ में खास मौके पर जाने-माने डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिज़ाइन किए गए अपने वस्त्रों में दोनों शाही लग रहे थे। इस लिबास में दोनों ने एक-दूसरे से मैच कर रहे थे, अली ने पैनल वाले गोल्ड और बेज शेरवानी पहनी हुई है और ऋचा ऑफ व्हाइट आउटफिट में नज़र आई।

यह जोड़ा लखनऊ के लिए रवाना हुआ, जहां ऋचा के नाम पर अली के परिवार द्वारा एक शाम के कार्यक्रम आयोजन किया गया। शाम की शुरुआत राजस्थान के साबरी ब्रदर्स द्वारा ऊर्जा से भरपूर कव्वाली प्रस्तुति के साथ हुई। सजावट अवधी लखनवी संस्कृति की प्रशंसा में थी जिसमें सुनहरे कस्टम मेड ड्रेप्स, झूमर कैंडल होल्डर थे। भोजन को लखनऊ के एक हेरिटेज परिवार द्वारा संचालित होटल लेबुआ द्वारा सावधानीपूर्वक तैयार किया गया था, जिसमें महमूदाबादी द्वारा विशेष व्यंजन तैयार किए गए थे, जो एक अन्य पारंपरिक परिवार संचालित खानपान कंपनी है जो इस क्षेत्र के विशिष्ट व्यंजन बनाने में महारत है।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed