रांझा-रांझा गाने में एक दूसरे में डूबे अली फजल-ऋचा चड्ढा, संगीत सेरेमनी में एक्टर बने 'खलनायक'

Richa Chadha and Alia Fazal Wedding: अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी से पहले की रस्में शुरू हो गई हैं। हल्दी और मेहंदी के बाद संगीत सेरेमनी से ऋचा और अली का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों रावण फिल्म के गाने रांझा-रांझा पर जमकर डांस कर रहे हैं।

Ali Fazal and Richa Chadha

मुख्य बातें
  • अली फजल और ऋचा चड्ढा की संगीत सेरेमनी बॉलीवुड स्टाइल में हुई।
  • अली फजल-ऋचा चड्ढा की संगीत सेरेमनी से वीडियो वायरल हो रहे हैं।
  • वीडियो में ऋचा और अली फिल्म रावण के गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं।

Ali Fazal and Richa Chadha Sangeet Ceremony. अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। कपल ने अपनी शादी में 'नो फोन पॉलिसी' नहीं रखी है। ऐसे में हल्दी, मेहंदी, कॉकटेल पार्टी और संगीत सेरेमनी के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कपल की संगीत सेरेमनी क्लासिक बॉलीवुड स्टाइल में हुई। दोनों ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की फिल्म रावण के गाने 'रांझा-रांझा' पर जोरदार डांस किया है।गौरतलब है कि इस शादी में कपल के परिवार के खास लोग और करीबी शामिल हुए।

संबंधित खबरें

ऋचा चड्ढा और अली फजल की संगीत सेरेमनी से सामने आए वायरल वीडियो में अली और ऋचा 'रांझा-रांझा' गाने पर डांस कर रहे हैं। संगीत सेरेमनी में अली फजल ने ऑफ व्हाइट कलर की हैवी शेरवानी पहनी हुई है। वहीं, ऋचा चड्ढा ने पिंक और गोल्डन कलर की हैवी लहंगा कैरी किया है। इससे पहले एक अन्य वीडियो में अली फजल अपने फेवरेट एक्टर संजय दत्त की फिल्म खलनायक के गाने 'नायक नहीं, खलनायक हूं मैं' पर डांस कर रहे हैं। अली फजल कुछ इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वह संजय दत्त के बहुत बड़े फैन हैं।

संबंधित खबरें

अंबरसरिया में किया डांस

संबंधित खबरें
End Of Feed