Sonakshi-Zaheer को ट्रोल करने वालों को Richa Chadha का करार जवाब, बोलीं- बुरी नजर वाले तेरा मुंह..

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने परिवार और दोस्तों के बीच में कोर्ट मैरिज की। अंतरधार्मिक शादी करने के लिए एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक्ट्रेस के सपोर्ट में ऋचा चड्ढा ने पोस्ट करके ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

richa chadha

Richa Chadha, Sonakshi and Zaheer (credit Pic: Instagram)

Sonakshi- Zaheer Wedding: ऋचा चड्ढा अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस ट्रोलर्स को भी करारा जवाब देने में पीछे नहीं रहती हैं। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को अंतरधार्मिक शादी करने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। अब इन ट्रोलर्स को ऋचा ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने सोनाक्षी और जहीर को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें- 'वैम्पार्यस ऑफ विजयनगर' में साथ काम करेंगे Ayushmann-Rashmika, हॉरर- कॉमेडी में दोनों स्टार्स लगाएंगे तड़का

एक्ट्रेस ने लिखा, प्रिय सोना और जहीर। मैं आपकी सादगी और एक-दूसरे के प्रति आपकी प्रतिबद्धता से प्रभावित हूं। मैं खुश हूं आपने वहीं किया जो आपके मन में था। आप दोनों के साथ कोई फोटो नहीं ले पाए क्योंकि आप बहुत बिजी थे। लेकिन मैं और अली तुमसे बहुत प्यार करते हैं। तुम्हारी और जहीर की जोड़ी कमाल की है।

ऋचा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, बुरी नजर वाले तेरा मुंह फालतू। तुम दोनों को प्यार। एक शानदार पार्टी देने के लिए धन्यवाद। मैं आपकी जिंदगी भर की खुशियों को कामना करती हूं। ऋचा और सोनाक्षी ने साथ में हीरामंडी में काम किया था। दोनों के काम को लोगों ने खूब पसंद किया था। ऋचा से पहले स्वरा भास्कर ने भी ट्रोलर्स को जवाब दिया था। एक्ट्रेस ने दोनों की जोड़ी का सपोर्ट करते हुए कहा था कि ऐसे कई एक्सपर्ट्स ने मेरी शादी पर अपनी राय दी थी। आप अपनी मर्जी से शादी कर सकते हैं। आप किससे शादी करते हैं । इससे बाहरी लोगों को कोई मतलब नहीं होना चाहिए।

आपको बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को परिवार और दोस्तों के बीच में कोर्ट मैरिज की। शादी के बाद कपल ने ग्रैंड रिस्पेशन पार्टी रखी। इस पार्टी में इंडस्ट्री के तमाम लोग शामिल हुए थे। कपल के शादी और रिसेप्शन की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited