Riddhima Kapoor: अपनी राजदुलारी रिद्धिमा का ऋषि कपूर ने ऐसे किया था कन्यादान, 19 साल पुरानी फोटो में पीछे बैठी है ऐश्वर्या की ननद
Riddhima-Bharat Shani Wedding pic : पहली फोटो में रिद्धिमा और भरत शादी के मंडप पर बैठे हैं और उनके साथ में पिता ऋषि कपूर बैठे हैं। इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे हैं और बीते दिनों को याद कर रहे हैं। आइए ऋद्धिमा की इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।
Riddhima-Bharat Shani Wedding pic
Riddhima-Bharat Shani Wedding pic : दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor) की बेटी रिद्धिमा साहनी ( Riddhima Shani) की शादी को 19 साल हो गए हैं। ऋद्धिमा ने बीती रात अपने फैंस के साथ पुरानी तस्वीरें साझा की और पति को सालगिरह की बधाई दी। शादी समारोह की दो फोटो शेयर करते हुए ऋद्धिमा ने पुरानी यादों को ताजा किया। फोटो में सबकी नजर दिवंगत स्टार ऋषि कपूर पर पड़ी जो मंडप पर बेटी का कन्यादान कर रहे थे। इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे हैं और बीते दिनों को याद कर रहे हैं। आइए ऋद्धिमा की इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।
रिद्धिमा ने दिखाई शादी की तस्वीरें
रिद्धिमा कपूर साहनी ने करीब 19 साल पहले बिजनेसमैन भरत साहनी से शादी की थी। 5 साल के रिश्ते के बाद रिद्धिमा ने इसे शादी का नाम दिया था। यह बॉलीवुड की बड़ी शादियों में से एक थी। अपनी बेटी की शादी में ऋषि कपूर ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को न्योता दिया था और हर कोई सज-धजकर आया था। हाल ही में जब रिद्धिमा ने शादी की तस्वीरें शेयर की तो फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई।
पहली फोटो में रिद्धिमा और भरत शादी के मंडप पर बैठे हैं और उनके साथ में पिता ऋषि कपूर बैठे हैं। वह अपनी बेटी का कन्यादान करते दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ दूसरी फोटो में रिद्धिमा-भरत के पीछे अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ब्लू लहंगे में बैठी नजर आ रही है। जिसे नहीं पता उसे बता दें कि श्वेता नंदा रिद्धिमा की बुआ के बेटे की बहू है। ऋद्धिमा की शेयर की हुई तस्वीरों पर उनके चाहने वाले खूब प्यार लूटा रहे हैं इसी के साथ आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी ऋद्धिमा को बधाई दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
ब्रेस्ट कैंसर में Hina Khan की हिम्मत बने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल, एक्ट्रेस के साथ खुद भी हुए थे गंजे
पद्म भूषण से सम्मानित होने पर अजित कुमार ने जताई खुशी, कहा-'यह केवल व्यक्तिगत सम्मान नहीं है...'
Padma Award 2025: सिंगर अरिजीत सिंह को पद्म श्री, पंकज उधास को मिला पद्म भूषण मरणोपरांत; देखें इंडस्ट्री में किसे मिला क्या सम्मान
काम से छुट्टी लेकर रणबीर कपूर ने कुछ ऐसे मनाया वीकेंड, आलिया-राहा को घर छोड़ यहाँ आए नजर
तृषा कृष्णन भी फिल्मी जगत को बोलेंगी टाटा बाय-बाय, एक्टिंग छोड़ राजनीति को करेंगी ज्वाइन?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited