Rishabh Pant से अस्पताल मिलने पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर, क्रिकेटर की तबीयत पर कही ये बात

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कार हादसे ने सभी को परेशान कर दिया है। बीते दिन ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसके बाद उन्हें देहरादून के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर उनसे मिलने पहुंचे हैं।

Rishabh Pant Car Accident

Rishabh Pant Car Accident

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर।
  • एक्टर्स ने बताया ऋषभ पंत की तबीयत का हाल।
  • दोनों अभिनेताओं ने ऋषभ के परिवार से भी मुलाकात की।

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए। जिसके बाद से ही उनके फैंस ऋषभ पंत के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। इसके साथ ही देश-विदेश से कई क्रिकेटर और बॉलीवुड अभिनेता ने भी इस हादसे पर दुख जताया है और ऋषभ की स्पीडी रिकवरी की प्राथर्ना कर रहे हैं। ऐसे में आज बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर, क्रिकेटर से अस्पताल में ही मिलने पहुंचे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऋषभ की तबीयत के बारे में भी अपडेट दिया है। अनिल कपूर और अनुपम खेर ने ऋषभ के परिवार और रिश्तेदारों से भी मुलाकात की और माहौल सही करने के लिए थोड़ा हंसी मजाक भी किया। आइए जानते हैं अनिल कपूर और अनुपम खेर ने ऋषभ की हेल्थ के बारे में क्या कुछ कहा है।

ऋषभ पंत की मां से मुलाकात हुई

अनुपम खेर ने अस्पताल के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जब हमें पता चला कि ऋषभ को यहीं देहरादून के अस्पतला में भर्ती करवाया गया है तो हम उससे मिलने आ गए। हम लोग ऋषभ की मां से मिले, अब उनकी तबीयत काफी बेहतर है, ऋषभ के हौंसले बुलंद हैं। आज पूरा भारत उसके साथ है, सभी ऋषभ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वह जल्द ही ठीक हो जाएगा। हम ऋषभ के रिश्तेदारों से भी मिले सब सही है, हमने उन्हें हंसाया भी। हम ऋषभ से एक फैन के नाते मिलने गए थे। देश के भरोसेमंद नागरिक होने के नाते मेरी आप सभी से विनती है कि ध्यान से गाड़ी चलाएं क्योंकि बाहर काफी धुंध है। आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

इसके साथ ही अनिल कपूर ने कहा, 'हम ऋषभ की मां से भी मिले, वह जल्द ही ठीक हो जाएगा। मैं आप सभी से विनती करता हूं कि आप सभी ऋषभ के लिए प्रार्थना करें, ताकी हम जल्द से जल्द उन्हें खेलते हुए देख सकें।

उर्वशी रौतेला ने भी की प्रार्थना

इसके साथ ही एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी ऋषभ के कार एक्सीडेंट के बाद पोस्ट किया और उनके स्वास्थय की कामना भी की। उनका इंस्टाग्राम पोस्ट भी काफई वायरल हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited