'Chhatrapati Shivaji Maharaj' की बायोपिक को डायरेक्ट करेंगे Riteish Deshmukh, निभाएंगे अहम किरदार
Riteish Deshmukh plays role of Chhatrapati Shivaji Maharaj: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने बतौर डायरेक्टर 'वेद' के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के जीवन पर एक फिल्म बनाने का फैसला किया है। अभिनेता ने फिल्म बनाने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार रितेश देशमुख ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर एक फिल्म बनाने की पूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस फिल्म को वो खुद डायरेक्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि जल्द ही मेकर्स इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे। इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ रितेश देशमुख फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार भी निभाते दिखाई देंगे। रितेश फिल्म को जल्द से जल्द फ्लोर पर लाने के लिए बेताब हैं।
यह फिल्म मराठी और हिंदी भाषा में बनाई जाएगी। इसका निर्माण मुंबई फिल्म कंपनी के साथ जियो स्टूडियोज द्वारा किया जाएगा। रितेश देशमुख ने सिनेमैटोग्राफर के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संतोष सिवन को ऑनबोर्ड लिया है। इस फिल्म के साथ वो मराठी सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited