होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Raid 2: अजय देवगन ने शेयर किया Riteish Deshmukh का फर्स्ट लुक, बोले 'कानून का मालिक है दादा भाई...'

Riteish Deshmukh Look From Raid 2: बीते दिन अजय देवगन ने आने वाली क्राइम थ्रिलर मूवी 'रेड 2' की रिलीज डेट अनाउंस की थी। अब थोड़ी देर पहले ही अजय देवगन ने फिल्म 'रेड 2' से रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का पहला लुक शेयर कर फैन्स की बेताबी को बढ़ा दिया है।

Riteish DeshmukhRiteish DeshmukhRiteish Deshmukh
Riteish Deshmukh

Riteish Deshmukh Look From Raid 2: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने 24 मार्च के दिन अपकमिंग क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रेड 2' की रिलीज डेट की घोषणा की थी। इस फिल्म से अजय देवगन का भी फर्स्ट लुक सामने आया था। अब 25 मार्च के दिन अजय देवगन ने 'रेड 2' से रितेश देशमुख का भी फर्स्ट लुक साझा किया है। 'रेड 2' (Raid 2) के इस नए पोस्टर में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) एक नेता के रूप में दिखाई दे रहे हैं। फैन्स ने भी सोशल मीडिया पर रितेश देशमुख के लुक की तारीफ करनी शुरू कर दी है।

देखें 'रेड 2' से रितेश देशमुख का फर्स्ट लुक

अजय देवगन ने 'रेड 2' का नया पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन दिया, 'कानून का मोहताज नहीं, कानून का मालिक है दादा भाई! 1 मई के दिन रेड 2 आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।' रितेश देशमुख के इस लुक को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'खतरनाक बैटल देखने को मिलने वाला है। रितेश जी हम अच्छी तरह जानते है कि आप नेगेटिव रोल हमेशा बेस्ट करते हो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अजय और रितेश की ऑनस्क्रीन भिड़ंत होते हुए देखने के लिए सभी बेताब हैं।'

अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' का निर्देशन राज कुमार गुप्ता कर रहे हैं। इस फिल्म में वाणी कपूर को अहम भूमिका में देखा जाएगा। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद अजय देवगन की 'रेड 2' नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम कराई जाएगी।

End Of Feed