Raid 2 में चार चांद लगाने एंट्री मारेंगे रितेश देशमुख, विलेन बन अजय देवगन की नाक में करेंगे दम
Ritiesh Deshmukh To Enter In Ajay Devgn Raid 2: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रितेश देशमुख ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं हाल ही में उनके हाथ अजय देवगन की रेड 2 लगी है, जिसमें वह नेगेटिव रोल अदा करते दिखाई देंगे।
रितेश देशमुख की रेड 2 में हुई एंट्री
Ritiesh Deshmukh To Enter In Ajay Devgn Raid 2: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन ने अपनी फिल्मों से लोगों का खूब दिल जीता है। इस वक्त अजय देवगन की झोली में कई फिल्में मौजूद हैं, जिसमें 'सिंघम 2' से लेकर रेड 2 (Raid 2) तक शामिल है। अजय देवगन की रेड 2 का ऐलान अभी कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुआ है और फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। खास बात तो यह है कि इस मूवी में एक और शख्स की एंट्री हुई है, जो मूवी में चार चांद लगा सकता है। वह शख्स कोई और नहीं बल्कि एक्टर रितेश देशमुख (Ritieish Deshmukh) हैं।
यह भी पढ़ें: काली कमाई का हिसाब लेने आ रहे हैं अजय देवगन, रेड 2 के साथ इस दिन पर्दे पर मारेंगे छापा
अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'रेड 2' से जुड़े सूत्रों ने इस सिलसिले में बताया कि इस बार मूवी में अजय देवगन और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। सूत्र ने इस सिलसिले में कहा, "रेड 2 (Raid 2) फ्रेंचाइज हीरो और विलेन के बीच की लड़ाई होगी। फिल्म में अजय देवगन आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक का किरदार निभाएंगे, जिनका अगला लक्ष्य रितेश देशमुख होंगे। फिल्म दोनों के परफॉर्मेंस पर आधारित होगी और रेड 2 में उनकी हेवी डायलॉगबाजी देखने लायक होगी। रितेश भी फिल्म में नेगेटिव रोल निभाने के लिए एक्साइटेड हैं।"
बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) 'टोटल धमाल' में भी साथ नजर आ चुके हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मूवी भले ही पहले वाली रेड से जुड़ी होगी, लेकिन इसमें ट्विस्ट और थ्रिलर पहले के मुकाबले दोगुना होने वाला है। इस बारे में बात करते हुए सूत्र ने आगे कहा, "फिल्म में असल जिंदगी पर आधारित चीजें भी देखने को मिलेंगी। रितेश देशमुख और अजय देवगन के बीच की लड़ाई ऑडियंस के लिए ट्रीट जैसी होगी, क्योंकि बहुत वक्त बाद दोनों पावरहाउस को हीरो और विलेन के तौर पर देखने का मौका मिलेगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited