RRKPK Day 7 Collection: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म है 100 करोड़ शतक से दूर, लेकिन वर्ल्ड वाइड किया धांसू कलेक्शन

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Day 7 Collection: करण जौहर द्वारा डायरेक्टेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसी के साथ फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा खासा रिस्पांस भी मिल रहा है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की आखिरकार फिल्म ने सातवें दिन कितना बिजनेस किया है।

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Day 7 Collection: करण जौहर द्वारा डायरेक्टेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसी के साथ फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा खासा रिस्पांस भी मिल रहा है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की आखिरकार फिल्म ने सातवें दिन कितना बिजनेस किया है।

RRKPK Day 7 Collection: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और दर्शक अब भी फिल्म की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी सभी के दिलों पर राज कर रही है। ऐसे में फिल्म की कमाई भी लगातार बढ़ती जा रही है, साथ ही साथ रिव्यु भी अच्छे मिल रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए आखिरकार फिल्म ने सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ों का बिजनेस कर डाला है।

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) कहानी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है। ये फैमिल ड्रामा पैक फिल्म कमाई भी ताबड़तोड़ ही कर रही है। फिल्म ने पहले दिन ठीक ठाक कमाई की थी। ऐसे में बात करें तो फिल्म ने गुरूवार को 6.35 करोड़ की कमाई की है। भारत के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 73.47 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। इसी के साथ दुनिया भर में फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस पार कर लिया है ऐसे में मेकर्स को खूब फायदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। एक लंबे समय के बाद इस फिल्म को करण जौहर (Karan Johar) ने डाइरेक्ट किया है। साथ ही साथ फिल्म के गानों ने भी दर्शकों के बीच में माहौल बनाया हुआ है। फिल्म की कहानी की बात करें तो दिल्ली का रहने वाला रॉकी रंधावा और कोलकाता की रानी को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब दोनों की फैमिली एक दूसरे से मेल नहीं खाती, क्यूंकि रंधावा एक अमीर खानदान है और चटर्जी एक मिडल क्लास फैमिली है। फिल्म को करण जौहर की इंडस्ट्री में 25 साल की एनिवर्सरी पर रिलीज की गई थी।

End Of Feed