Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Movie Review LIVE: बॉक्स ऑफिस पर चला रॉकी और रानी का जादू, केमिस्ट्री ने जीता दर्शकों का दिल
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Movie Review, RRKPK Movie Review and Rating in Hindi LIVE: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आज 28 जुलाई 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। करण जौहर के निर्देशन में बनी RRKPK को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। फिल्म को रोमांस और कॉमेडी का दमदार मिक्स बताया जा रहा है।
RRKPK Review Online: Watch Here | Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Collection Day 1
करीब 7 सालों बाद करण जौहर ने डायरेक्टर की कुर्सी संभाली है। फिल्म में धर्मा प्रोडक्शन के बारे गुण नजर आ रहे हैं। रोमांस कूट-कूट कर भरा है, फिल्म का एक-एक सेकेंड देखने लायक है। फिल्म का पहला दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म को 12-15 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग मिल सकती हैं। आइए रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के मूवी रिव्यू और बॉक्स ऑफिस अनुमान पर एक नजर डालते हैं।
रणवीर- आलिया की केमिस्ट्री ने जीता दिल
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर और आलिया की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है। इससे पहले दोनों ने साथ में गली बॉय में काम किया था। फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं।जावेद अख्तर ने की तारीफ
जावेद अख्तर ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को मोस्ट एंटरटेनिंग फिल्म बताया है। राइटर ने ट्वीट कर लिखा कि एक बार जरूर देखें।RRKPK ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवाल
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी दर्शकों को पसंद आ रही हैं। फिल्म के सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं। सेलेब्स से लेकर दर्शक तक हर कोई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की तारीफ कर रहा है।फरहान अख्तर ने की RRKPK की तारीफ
फरहान अख्तर ने रणवीर और आलिया की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की जमकर तारीफ की है। एक्टर ने फिल्म को फुल ऑन मसाला एंटरटेनमेंट बताया है।Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: क्या ओपनेहाइमर पर भारी पड़ेगी RRKPK
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: बॉक्स ऑफिस पर ओपेनहाइमर का क्रेज छाया हुआ है। क्या रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का चलेगा जादू। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के ऑफिशियल आकंड़ों का थोड़ा इंतजार करना होगा।Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: धर्मेंद्र ने की करण जौहर की तारीफ
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: एक्टर धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर करण जौहर के काम की तारीफ की है। एक्टर ने कहा, करण जब भी आएंगे, जौहर पे जौहर दिखा कर जाएंगे।Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी निकली सुपरहिट
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को फैंस सुपरहिट बता रहे हैं।RRKPK Box Office Collection Day 1: पहले दिन करेगी इतनी कलेक्शन
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पहले दिन 10-15 करोड़ रुपये तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है।Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: रानी के किरदार में कमाल लगीं आलिया
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में रानी के किरदार में आलिया भट्ट को काफी पसंद किया जा रहा है, फिल्म में वह न्यूज एंकर का किरदार निभा रही हैं।Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: बढ़िया मैसेज देती है फिल्म
करण जौहर की ये फिल्म बीच-बीच में कई बेहतरीन सोशल मैसेज देती हैं, जो बोर नहीं करते, बल्कि दिल की छू जाते हैं।Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: जया बच्चन ने की रियल एक्टिंग
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को देखने के बाद कुछ दर्शक जया बच्चन का ये कहकर मजाक बना रहे हैं कि वह बिल्कुल रियल एक्टिंग कर रही हैं, एक खड़ूस, सख्त औरत की एक्टिंग।RRKPK Movie Review Live: दर्शकों ने बताया कैसी है मूवी
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 168 मिनट की फिल्म है, दर्शकों का मानना है कि मूवी देखने के बाद ऐसा बिलकुल नहीं लगता कि हमारा समय खराब हो गया है, ये एक पैसा वसूल फिल्म है।Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: 87 साल के धर्मेंद्र ने जीता दिल
करण जौहर के निर्देशन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र के कई सीन दिल को छू लेने वाले हैं। 87 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र ने लाजवाब एक्टिंग की है।Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: रणवीर सिंह निकले असली हीरो
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रॉकी के किरदार में रणवीर काफी कमाल लग रहे हैं। फिल्म के दूसरे हाफ में उनकी एक्टिंग काफी जबरदस्त है।Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review LIVE: धर्मेंद्र का रोल है जबरदस्त
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की एक्टिंग रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की जान है। फिल्म में उनके रोल की जमकर तारीफ हो रही है।Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: जबरदस्त फैमिली एंटरटेनर
दर्शकों के हिसाब से रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक जबरदस्त फैमिली एंटरटेनर मूवी है। जिसे वीकेंड पर फैमिली के साथ जरूर देखना चाहिए।Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: पहले दिन होगी इतनी कमाई
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन 12 करोड़ से 15 करोड़ के बीच रह सकता है।Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: फिल्म में है ये कमी!
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: कई दर्शकों का मानना है कि फिल्म थोड़ी लम्बी हो गई है, कई जगह एडिटर की कैंची चल सकती थी, बाकि फिल्म को अच्छे रिव्यू ही मिल रहे हैं।Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: पहले हाफ में फीके लगे रणवीर
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: मूवी के पहले हाफ में रणवीर सिंह थोड़े फीके नजर आते हैं, क्योंकि उनकी वही कूल डूड वाली इमेज नजर आती हैं, हालांकि बाद में उनका रोल बेहतर होता जाता है।Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review Live: रणवीर-आलिया की हिट जोड़ी
फिल्म को देखने के बाद दर्शकों का मानना है कि ऑन स्क्रीन आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी काफी हिट लग रही है। दोनों को ऑडियंस पंसद कर रही है।Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Movie Review Live: कैसी है RRKPK
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को दर्शकों का अच्छा रिव्यू मिल रहा है। फिल्म को जबरदस्त रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited