RARKPK Box Office Collection: 'गदर 2' की आंधी के बीच आलिया-रणवीर की मूवी ने दिखाया दम, 19वें दिन कमाए करोड़ों

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Box Office Collection Day 19: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। यहां तक कि मूवी ने 'गदर 2' के क्रेज के बीच जबरदस्त कमाई करते हुए 137 करोड़ रुपये कमा लिये हैं।

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 19वें दिन की जबरदस्त कमाई

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 19वें दिन की जबरदस्त कमाई

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Box Office Collection Day 19: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) अभी भी सिनेमाघरों में बखूबी टिकी हुई है। फिल्म ने शुरुआत से ही समीक्षकों और दर्शकों के बीच जबरदस्त जगह बना ली थी। वहीं 'गदर 2', 'जेलर' और 'ओएमजी 2' जैसी फिल्मों के बीच भी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जबरदस्त कमाई करने पर तुली हुई है।

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection: 15 अगस्त को सनी देओल की मूवी ने बनाया रिकॉर्ड

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) ने 19वें दिन भी अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म ने बीते मंगलवार को कुल 3.54 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का कुल कलेक्शन 137 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। बीते दिन के आंकड़े को देखकर कहा जा सकता है कि स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को अच्छा-खासा फायदा हुआ है। वरना 'गदर 2' और 'जेलर' जैसी धमाकेदार मूवीज के बीच किसी का भी टिकना आसान नहीं होता।

कैसी है रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'

बता दें कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' लोगों को खूब पसंद आई थी। दर्शकों का कहना था कि उन्हें लंबे समय बाद ऐसी मूवी देखने को मिली। इस फिल्म में जहां रणवीर सिंह ने रॉकी की भूमिका अदा की थी तो वहीं आलिया भट्ट ने रानी का रोल अदा किया था। फिल्म में जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किरदार ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author

    मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited