'गदर 2' के तूफान के बीच रणवीर आलिया की मूवी ने दिखाया दम, 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Crosses 300 Crore: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 'गदर 2' की आंधी के बीच ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। फिल्म ने विश्व स्तर पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Crosses 300 Crore: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' सिनेमाघरों में 'अंगद के पांव' की तरह डटी हुई है। सनी देओल की 'गदर 2' (Gadar 2) और 'ओएमजी 2' के बीच भी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की ताबड़तोड़ कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। खास बात तो यह है कि फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा तक पार कर लिया है।

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) की कमाई को देखकर कहा जा सकता है कि लोगों के बीच अभी भी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट की मूवी का क्रेज बरकरार है। तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 300 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं भारत में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कमाई की बात करें तो मूवी ने बीते दिन 1.40 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई का आंकड़ा 140 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

End Of Feed