Rohit Bal की मौत पर मायूस हुआ बॉलीवुड, सोनम कपूर की नहीं मन पाई दिवाली तो अनन्या ने किया भावुक पोस्ट

Stars Reaction on Rohit Bal Death : अचानक उनकी मौत के खबर से इंडस्ट्री को भी झटका लगा है। दिवाली के मौके पर छोड़कर जाने वाले कलाकार को स्टार्स ने अपने अंदाज में याद किया। उन्हें याद करते हुए सोनम कपूर ने भावुक पोस्ट की, आइए बताते हैं बाकी स्टार्स ने क्या कहा।

Stars Reaction on Rohit Bal Death

Stars Reaction on Rohit Bal Death

Stars Reaction on Rohit Bal Death : बीती रात शुक्रवार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक दुखद घटना घटी फैशन डिजाइनर रोहित बल( Rohit Bal) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। रोहित बल के फैशन का पूरा बॉलीवुड दीवाना था करीना कपूर( Kareena Kapoor) से लेकर अनन्या पांडे( Ananaya Pandey) तक सभी एक्ट्रेस को रोहित के डिजाइन बेहद पसंद आते थे। अचानक उनकी मौत के खबर से इंडस्ट्री को भी झटका लगा है। दिवाली के मौके पर छोड़कर जाने वाले कलाकार को स्टार्स ने अपने अंदाज में याद किया। उन्हें याद करते हुए सोनम कपूर ने भावुक पोस्ट की, आइए बताते हैं बाकी स्टार्स ने क्या कहा।

सोनम कपूर ( Sonam Kapoor) ने रोहित बल को याद करते हुए लिखा- प्यारे गुड्डा , मैं दिवाली मनाने ही जा रही थी तुम्हारी दी हुई ड्रेस में, इतने में ये दुखद खबर सामने आई और मेरा दिल टूट गया। मैंने कई बार तुम्हारे डिजाइनर कपड़ों को पहनकर रैम्प वॉक किया है। तुम कमाल के हो, भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। करीना कपूर ने भी रोहित की तस्वीर साझा करते हुए इमोजी के साथ अपना दुख प्रकट किया है। वहीं अनन्या पांडे ने हाल ही में हुए फैशन वीक की एक प्यारी वीडियो साझा की है जिसमें वह रोहित के साथ रैम्प पर झूम रही है, ये वीडियो कुछ ही दिन पहले की है। मसाबा गुप्ता ने भी रोहित को याद किया है।

बताते चले कि रोहित बल एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं वह कुछ समय से दिल संबंधी बीमारी से ग्रसित थे, जिसके चलते उन्होंने कल 1 नवंबर को अंतिम सांस ली। उनकी उम्र 63 साल थी, उनका आखिर शो दिल्ली में हुआ था जिसमें अनन्या पांडे उनकी शो स्टॉपर थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited