रोहित सराफ ने 'इश्क विश्क रिबाउंड' की गिरती कमाई पर दिया रिएक्शन, बोले- कुछ चीजें मेरे हाथ...

Rohit Saraf Performance on Ishq Vishk Rebound: रोहित सराफ और पश्मीना रोशन की फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड को लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिल्म की लगातार गिरती कमाई पर रोहित ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती है।

rohit saraf

Rohit Saraf In Ishq Vishk (credit Pic: Instagram)

Rohit Saraf Performance on Ishq Vishk Rebound: बॉलीवुड एक्टर रोहित सराफ (Rohit Saraf) की हाल ही में फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में रोहित के साथ पश्मीना रोशन और जिब्रान खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से पश्मीना और जिब्रान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। अब इस पर रोहित ने अपना रिएक्शन दिया है।

ये भी पढ़ें- Ott पर इस हफ्ते रिलीज हुईं ये फिल्में और वेब सीरीज, वीकेंड पर दोगुना होगा मजा

रोहित ने इश्क विश्क के परफॉर्मेंस पर दिया रिएक्शन

रोहित ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर कहते हैं कि इस पर मेरा कंट्रोल नहीं है। एक्टर ने कहा कि मैं फिर भी खुश हूं कि लोगों ने मेरे काम को पसंद किया। एक्टर ने बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर बात करते हुए कहा, मुझे खुद से काफी उम्मीदें थी। इस फिल्म के जरिए लोगों तक मेरी परफॉर्मेंस पहुंची है। मेरे सपना है कि मैं मेन स्ट्रीम फिल्म का हीरो बनूं। मैं बड़े पर्दे पर आना चाहता था। मैं खुद को डांस वगरैह करते हुए देखना चाहता था। मुझे खुद से काफी उम्मीदे हैं। इन उम्मीदों को पूरा करने के लिए मैं बस एक काम कर सकता हूं। वो है खुद पर मेहनत। मैं हर दिन आते ही ये सुनिश्चित करता हूं कि मेरे निर्देशक और निर्माता मेरे काम से खुश हों।

एक्टर ने आगे कहा, मेरे हाथ में सिर्फ ये है कि मैं अपना 100 प्रतिशत दूं। मैं बहुत खुश हूं जिन लोगों ने मेरे काम को पसंद किया। मैं उन सभी को शुक्रिया कहना चाहूंगा। इश्क विश्क रिबाउंड ने बॉक्सऑफिस पर छह दिनों में 4.8 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म में रोहित और पश्मीना की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो रोहित करण जौहर की फिल्म में नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर ठग लाइफ में नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited