Lady Singham: रोहित शेट्टी ने कन्फर्म की अपनी अगली कॉप्स यूनिवर्स मूवी, सिंघम अगेन के बाद दीपिका पर चलाएंगे दाव

Rohit Shetty Confirms Next Cops Universe movie Lady Singham: बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने अपनी अपकमिंग कॉप्स यूनिवर्स फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। रोहित ने बताया कि सिंघम अगेन के बाद अब वह दीपिका पादुकोण के लेडी सिंघम वाले रोल पर स्टैंडअलोन मूवी बनाने वाले है।

Rohit Shetty Confirms Deepika Padukone in Lady Singham

Rohit Shetty Confirms Lady Singham: बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी इन दिनों अपने कॉप्स यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड मूवी सिंघम अगेन के चलते सुर्खियों में हैं। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई सिंघम अगेन को दर्शकों ने पसंद किया है। सोशल मीडिया पर मिक्स रिव्यूज के बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर लिया है। अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी मौजूद हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण के रोल ने दर्शकों को निराश कर दिया है। क्योंकि फिल्म में उनके लोग को मेकर्स ने अच्छे अंदाज से नहीं लिखा है और फिल्म की कहानी के लिए भी वह ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। हालांकि अब रोहित शेट्टी ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि वह दीपिका पादुकोण के किरदार पर एक स्टैंडअलोन फिल्म बनाने जा रहे हैं। जिसका नाम लेडी सिंघम होने वाला है। यहां रोहित के इस बयान पर एक नजर डालते हैं।

Lady Singham: कॉप्स यूनिवर्स में दीपिका की एंट्री

रोहित शेट्टी ने News18 से बात करते हुए बताया कि साल 2018 तक उन्होंने नहीं सोचा था कि वह एक कॉप्स यूनिवर्स की फिल्में भी बनाने वाले हैं। कोरोना की वजह से 2 साल बर्बाद हो गए। रोहित ने बताया कि वह सूर्यवंशी को साल 2019 में रिलीज करने वाले थे। फिल्म के ट्रेलर को पसंद किया गया था और उन्हें पता था कि यह फिल्म दर्शकों तक पहुंच जाएगी। इसके बाद सिंघम अगेन को रिलीज करने का प्लान भी साल 2020 में ही था।

इसी के साथ ही रोहित ने दीपिका के किरदार को लेकर कहा कि उनके रोल को लेकर भी एक स्टैंडअलोर फिल्म बनेगी, जिसकी स्क्रिप्ट फाइनल नहीं हैं हालांकि यह उन्होंने फाइनल कर लिया है कि मूवी का कोर कैसा होने वाला है और लेडी सिंघम अगेन का रोल किस तरह का होगा। अगर हमें उस रोल पर एक अलग फिल्म नहीं बनानी होती तो हम सिंघम अगेन में उसे इंट्रोड्यूस भी नहीं करते।

End Of Feed