Singham Again के सेट से सामने आया Jacky Shroff का फर्स्ट लुक, रणवीर सिंह और बेटे टाइगर ने किया रिएक्ट
Jacky Shroff in Singham Again: मल्टीकास्ट स्टारर सिंघम अगेन (Singham Again) बीते काफी समय से सुर्खियों में नजर आ रही है। फिल्म में रणवीर सिंह, अजय देवगन, अक्षय कुमार से लेकर कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। अब एक्टर जैकी श्रॉफ (Jacky Shroff) का भी फिल्म से पहला लुक सामने आया है।
Jacky Shroff Look from Singham Again
Jacky Shroff in Singham Again: सिंघम अगेन (Singham Again) में स्टार्स की लाइन लगने वाली है। अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर समेत फिल्म में जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। इस मल्टीकास्ट स्टारर फिल्म को लेकर बीते काफी समय से सुर्खियों बनी हुई हैं। पहले फिल्म की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2024 के दिन रिलीज किया जाना था। हालांकि अब फिल्म की रिलीज डेट दीवाली 2024 तय की गई हैं।
यह भी पढ़ें- Bad Newz: Vicky Kaushal से सालों पहले Sunny Deol ने किया था Tauba Tauba का हुक स्टेप, करण जोहर ने शेयर किया VIDEO
दीवाली पर रिलीज होगी सिंघम अगेंन
फिल्म बड़े पर्दे पर दीवाली के मौके पर ही धमाका करने वाली है। फिल्म से पहले ही कई बड़े स्टार्स के लुक सामने आ चुके हैं, इस बीच अब एक्टर जैकी श्रॉफ (Jacky Shroff) का भी फिल्म से पहला लुक सामने आया है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने ही मूवी के शूट से जैकी दादा का फोटो शेयर किया है। आइए यहां उनकी फोटो पर एक नजर डालते हैं।
मूवी में विलेन बनेंगे जैकी दादा
रोहिट शेट्टी ने जैकी श्रॉफ का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जिंदगी के सबसे अच्छे इंसानों में से एक जैकी श्रॉफ..' इस फोटो में जैकी श्रॉफ के पीछे रोहित शेट्टी का पोस्टर भी नजर आ रहा है। इस फोटो पर रणवीर सिंह से लेकर टाइगर श्रॉफ ने भी कमेंट किया है। फैंस जैकी दादा को फिल्म में विलेन की भूमिका निभाते देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited