Singham Again के सेट से सामने आया Jacky Shroff का फर्स्ट लुक, रणवीर सिंह और बेटे टाइगर ने किया रिएक्ट

Jacky Shroff in Singham Again: मल्टीकास्ट स्टारर सिंघम अगेन (Singham Again) बीते काफी समय से सुर्खियों में नजर आ रही है। फिल्म में रणवीर सिंह, अजय देवगन, अक्षय कुमार से लेकर कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। अब एक्टर जैकी श्रॉफ (Jacky Shroff) का भी फिल्म से पहला लुक सामने आया है।

Jacky Shroff Look from Singham Again

Jacky Shroff in Singham Again: सिंघम अगेन (Singham Again) में स्टार्स की लाइन लगने वाली है। अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर समेत फिल्म में जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। इस मल्टीकास्ट स्टारर फिल्म को लेकर बीते काफी समय से सुर्खियों बनी हुई हैं। पहले फिल्म की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2024 के दिन रिलीज किया जाना था। हालांकि अब फिल्म की रिलीज डेट दीवाली 2024 तय की गई हैं।

दीवाली पर रिलीज होगी सिंघम अगेंन

फिल्म बड़े पर्दे पर दीवाली के मौके पर ही धमाका करने वाली है। फिल्म से पहले ही कई बड़े स्टार्स के लुक सामने आ चुके हैं, इस बीच अब एक्टर जैकी श्रॉफ (Jacky Shroff) का भी फिल्म से पहला लुक सामने आया है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने ही मूवी के शूट से जैकी दादा का फोटो शेयर किया है। आइए यहां उनकी फोटो पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed