EXCLUSIVE: सैफ अली खान को सिक्योरिटी देने पर रोनित रॉय ने की खुलकर बात, बोले 'अब कोई उन्हें टच...'

Ronit Roy On Saif Ali Khan's Security: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को हॉस्पिटल से कर डिस्चार्ज कर दिया गया। अभिनेता अपने घर पहुंच चुके हैं। सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब मशहूर अभिनेता रोनित रॉय की सिक्यूरिटी एजेंसी उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे। रोनित रॉय ने भी इसपर खुलकर बात की है।

Ronit Roy On Saif Ali Khan's Security

Ronit Roy On Saif Ali Khan's Security: 16 जनवरी की सुबह बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उनके बांद्रा स्थित घर पर चोरी करने आए एक लुटेरे ने चाकू से हमला बोल दिया था। इस हमले में सैफ अली खान को 6 जगह चोटें आई थीं, जिनमें से 2 बेहद गंभीर थीं। इस घटना के बाद सैफ अली खान को उनके इब्राहिम अली खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टर्स ने सैफ अली खान की सफल सर्जरी की और अब एकदम स्वस्थ हैं। सैफ अली खान पर हुए हमले को देखने अब अभिनेता ने अपनी निजी सुरक्षा मजबूत करने का फैसला किया है। सैफ अली खान को अब मशहूर एक्टर रोनित रॉय अपनी एजेंसी ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन के जरिए सुरक्षा प्रदान। इस दौरान रोनित रॉय (Ronit Roy) ने सैफ अली खान को सुरक्षा देने पर भी खुलकर बात की है।

सैफ अली खान को सुरक्षा देने पर बोले रोनित रॉय

सैफ अली खान को सुरक्षा देने पर अब रोनित रॉय ने खुलकर बात की। उन्होंने बताया, 'हम उन्हें सुरक्षा देने जा रहे हैं। इस बात को सभी जानते हैं कि सैफ अली खान स्वस्थ हैं और घर वापस आ गए हैं। इसके अलावा मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं।' बीते दिन रोनित रॉय को सतगुरु शरण में देखा गया था, जहां सैफ पत्नी करीना कपूर खान और बच्चों तैमूर-जेह के साथ रहते हैं। रोनित रॉय वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से भी बात करते दिखाई दिए थे।

बताते चलें सैफ अली खान को कल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हॉस्पिटल से निकलते हुए सैफ अली खान की कई पिक्स इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। इस दौरान अभिनेता के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान भी मौजूद थीं।

End Of Feed