सैफ अली खान की सुरक्षा का जिम्मा रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी ने लिया अपने हाथों, एक्टर और गार्ड्स की तस्वीरें आई सामने
सैफ अली खान के ऊपर 16 जनवरी को जानलेवा हमला हो गया था। हाल ही में एक्टर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है। रिपोर्ट के अनुसार अब सैफ अली खान की सुरक्षा का जिम्मा रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी ने अपने हाथों लिया है। अब सोशल मीडिया पर एक्टर की तस्वीरें वायरल हो रही है।
saif ali khan
सैफ अली खान के ऊपर 16 जनवरी को जानलेवा हमला हो गया था। जिसके बाद एक्टर को 5 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब 21 जनवरी को एक्टर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार अब सैफ की सुरक्षा का जिम्मा रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी ने अपने हाथों लिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें एक्टर दिखाई दे रहे हैं। 24 घंटे अब रोनित रॉय के सिक्यूरिटी कंपनी के गार्ड्स सैफ अली खान और उनके परिवार साथ रहेगी। घर और दफ्तर में भी रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी काम करेगी।
सैफ अली खान हमले के बाद सुर्खियों में आ गए हैं। उनके साथ-साथ उनका परिवार भी काफी हाईअलर्ट मोड में है। अब एक्टर की सुरक्षा का काम रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी को हायर किया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार रोनित ने पपाराजी से बात करते हुए कहा- 'हम पहले से ही सैफ अली खान के साथ यहां हैं। एक्टर अब ठीक है और वापस घर आ गए हैं। एक्टर रोनित रॉय ने सैफ अली खान की सुरक्षा को लेकर अभी तक कुछ ज्यादा बात नहीं की है। बता दें एक्टर रोनित रॉय ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी के मालिक हैं। रोनित बॉलीवुड के कई सितारों जैसे अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, करण जौहर जैसे स्टार्स को सिक्योरिटी मुहैया करवाते हैं।
सैफ को आई थी 2 गंभीर चोट
बता दें सैफ अली खान पर 16 जनवरी तड़के उनके बांद्रा स्थित घर पर एक लुटेरे ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। जिसके बाद एक्टर को गंभीर चोटें आईं थी। सैफ को 3:30 बजे लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। अब एक्टर डिस्चार्ज हो गए हैं। पहले चोर ने मेड से बहस की जिसके बाद सैफ बीच में आ गए और फिर चोर ने एक्टर पर हमला कर दिया। बता दें सैफ अली खान को 6 जगहों पर चोट लगी थी, जिसमें 2 चोट गंभीर थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited