Rowdy Rathore 2: Akshay Kumar के बाद Prabhu Deva का भी कटा पत्ता!! Sidharth Malhotra संग ये धांसू डायरेक्टर करेगा काम

Anees Bazmi to direct Rowdy Rathore 2: बॉलीवुड के गलियारों से सामने आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की राउडी राठौड़ 2 (Rowdy Rathore 2) को अनीस बज्मी (Anees Bazmi) डायरेक्ट कर सकते हैं। भूल भुलैया 2 के हिट होने के बाद अनीस बज्मी हर निर्माता की पहली पसंद बन गए हैं।

Rowdy Rathore 2: Akshay Kumar के बाद Prabhu Deva का भी कटा पत्ता!! Sidharth Malhotra संग ये धांसू डायरेक्टर करेगा काम

Rowdy Rathore 2: Akshay Kumar के बाद Prabhu Deva का भी कटा पत्ता!! Sidharth Malhotra संग ये धांसू डायरेक्टर करेगा काम

Anees Bazmi to direct Rowdy Rathore 2: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बीते दिन यह खबर सामने आई थी कि राउडी राठौड़ के निर्माताओं ने इसके सीक्वल के लिए कमर कस ली है। फिल्म राउडी राठौड़ 2 के लिए मेकर्स ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को साइन करने का मन बनाया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा शेरशाह के बाद से हर निर्माता की पहली पसंद बन गए हैं। सिद्धर्थ मल्होत्रा के बाद मेकर्स ने राउडी राठौड़ 2 के लिए डायरेक्टर तलाश रहे थे जो अनीस बज्मी पर जाकर रुकी है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म राउडी राठौड़ 2 को अनीस बज्मी बनाएंगे, जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही भूल भुलैया का ब्लॉकबस्टर सीक्वल डिलीवर किया है।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को जानकारी दी है, 'अनीस बज्मी शाहिद कपूर के साथ एक कॉमेडी मूवी बनाने वाले थे लेकिन एक्टर के व्यस्त शेड्यूल के चलते अनीस के पास काफी वक्त है। इसी कारण अनीस बज्मी राउडी राठौड़ 2 को बनाने की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा दिखाई देंगे। अनीस बज्मी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 3 महीने लगातार राउडी राठौड़ 2 की शूटिंग करेंगे। अनीस बज्मी इस साल लगातार फिल्मों की शूटिंग करेंगे और फिर उनके पोस्ट प्रोडक्शन वर्क का काम शुरू करेंगे।'

सिद्धार्थ मल्होत्रा और अनीस बज्मी मई के महीने से राउडी राठौड़ 2 की शूटिंग शुरू कर देंगे, 'फिल्म राउडी राठौड़ 2 के लिए सबीना खान, संजय लीला भंसाली और जिया स्टूडियो साथ आ गए हैं। फिल्म की कहानी लॉक कर ली गई है और अनीस जल्द ही इस पर काम भी शुरू कर देंगे। अनीस चाहते हैं कि वो सिद्धार्थ को नो-नॉनसेंस कॉप के अवतार में पेश करें।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited