RR Kabel Filmfare Awards Marathi 2024 Live Updates: अमेय वाघ और सिद्धार्थ चांदेकर शानदार होस्टिंग से जीतेंगे गेस्ट्स का दिल, बेमिसाल शाम के लिए उत्साहित सिनेमाप्रेमी
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2024 से सामने आई स्टार्स कीं फोटोज
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2024 से सामने आई स्टार्स कीं फोटोज
रुतुराज वांखेडे ने शेयर की फिल्मफेयर की यादें
रुतुराज वांखेडे ने शेयर की फिल्मफेयर की यादें
Filmfare Awards Marathi 2024 Live Updates: बेस्ट फिल्म नॉमिनेशन
बेस्ट फिल्म कैटेगरी में कई नाम सामने आए हैं। इस लिस्ट में बापल्योक, बैपन भारी देवा, उनाद समेत कई नाम शामिल हैं।Filmfare Awards Marathi 2024 Live Updates: बेस्ट सिनेमेटोग्राफी नॉमिनेशन
बेस्ट डायरेक्टर के बाद अब बेस्ट सिनेमेटोग्राफी की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में Lawrence Dcunha (उनाद), सत्यजीत शोभा श्रीराम (आत्मापम्फलेट), सत्यजीत शोभा श्रीराम (वालवी), सुधाकर रेड्डी याकांति (नाल 2), वासुदेव राणे (महाराष्ट्र शाहीर), और विजय मिश्रा (श्यामची आई) का नाम है।Filmfare Awards Marathi 2024 Live Updates: बेस्ट डायरेक्टर नॉमिनेशन में सामने आए ये नाम
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी में बेस्ट डायरेक्टर के नॉमिनेशन के लिए आदित्य सरपोतदर, आशीष अविनाश बेंडे, और हेमंत ढोमे का नाम लिस्ट में है।Filmfare Awards Marathi 2024 Live Updates: अमेय वाघ हैं बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट
मराठी सिनेमा के जाने-माने कलाकार अमेय वाघ बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी में भी नॉमिनेट हैं। अमेय वाघ मराठी के जाने-माने कलाकार हैं, जिनको उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाता है।फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 की तैयारियां जोरों पर
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 की तैयारियां जोरों पर
Filmfare Awards Marathi 2024 Live: मराठी सिनेमा के धुरंधरों का दिया जाएगा सम्मान
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2024 में मराठी सिनेमा के धुरंधरों को सम्मानित किया जाएगा। शो में कलाकारों को उनकी परफॉर्मेंसेज के लिए सम्मान दिया जाएगा ताकि दुनिया में उनका नाम हो और मराठी सिनेमा के दर्शक बढ़ें।Filmfare Awards Marathi 2024 Live: अवॉर्ड शो में मराठी कलाकार देंगे शानदार परफॉर्मेंस
अच्छी होस्टिंग के साथ-साथ शो में दर्शकों को मराठी कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी। मराठी सिनेमा के जाने-माने कलाकार दर्शकों का दिल बहलाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।Filmfare Awards Marathi 2024 Live: अमेय-सिद्धार्थ करेंगे शो को होस्ट
किसी भी अवॉर्ड शो को सफल बनाने की जिम्मेदारी उसके होस्ट्स पर होती है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 को सफल बनाने की जिम्मेदारी अमेय और सिद्धार्थ के कंधों पर है। ये दोनों कलाकार मराठी सिनेमा के जाने-माने कलकार हैं, जो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं।Filmfare Awards Marathi 2024 Live: आ गई एक यादगार शाम, जिसका हिस्सा बनेगा मराठी सिनेमा
फिल्मफेयर भारत का सबसे पुराना फिल्म समारोह है, जिसमें हिस्सा लेने की चाह हर कलाकार को होती है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी का 8वां संस्करण जल्द ही शुरू होने जा रहा है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी का मतलब एक यादगार शाम है, जिसका हिस्सा बनने के लिए मराठी एक्टर्स उत्साहित हैं।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited