RRR Japan Box Office: Saaho और Baahubali 2 को नहीं पछाड़ पाए Jr. NTR-Ram Charan, पहले हफ्ते कमें कमाए सिर्फ इतने करोड़

RRR Japan Box Office: जूनियर एनटीआर और राम चरण की ट्रिपल आर ने जापान में धीमी शुरुआत की है। फिल्म ट्रिपल आर ने जापानी बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। साहो और बाहुबली 2 के मुकाबले ट्रिपल आर के आंकड़े निराशाजनक हैं, जिन्हें देखकर ट्रेड पंडित थोड़े परेशान हैं।

RRR

RRR Japan Box Office: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली डायरेक्टर एसएस राजामौली की ट्रिपल आर (RRR) जापान में पस्त नजर आ रही है। फिल्म ट्रिपल आर ने जापानी बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत की है और पहले हफ्ते में केवल 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म की कमाई को ट्रेड पंडित ठीक बता रहे हैं लेकिन जब इसकी तुलना बाहुबली 2 (Bahubali 2) और साहो (Saaho) से होती है तो ट्रिपल आर काफी पीछे नजर आती है। फिल्म साहो ने अपने पहले हफ्ते में 12.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और बाहुबली 2 ने जापानी बॉक्स ऑफिस पर पहले 7 दिनों में 16 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इन दोनों फिल्मों के मुलाबले ट्रिपल आर बहुत पीछे नजर आ रही है।

संबंधित खबरें

बाहुबली 2 और साहो को मिला था प्रभास की लोकप्रियता का फायदा

संबंधित खबरें

फिल्म बाहुबली 2 और साहो ने पहले हफ्ते में इसलिए भी बम्पर ओपनिंग दर्ज कराई थी क्योंकि इनमें प्रभास (Prabhas) थे। बाहुबली सीरीज की पहली फिल्म के बाद प्रभास दुनियाभर में मशहूर हो गए थे। जापानी लोगों ने भी बाहुबली देखी थी और वो प्रभास के फैन बन गए थे। प्रभास की लोकप्रियता की वजह से बाहुबली 2 और साहो को जबरदस्त ओपनिंग मिली थी। इसके दूसरी तरफ ट्रिपल आर में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) हैं। इन दोनों की कोई फिल्म जापानी लोगों के बीच तहलका मचाने में नाकामायाब रही है। यही कारण है कि फिल्म ट्रिपल आर ने पहले हफ्ते में औसत कारोबार किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed