Ruslaan: आयुष शर्मा की फिल्म को मिली नई रिलीज डेट, जानिए कब देगी दस्तक

Aayush Sharma's Ruslaan New Release Date: बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपकमिंग फिल्म 'रुसलान' (Ruslaan) की नई रिलीज डेट जारी कर दी है। इस फिल्म के लिए लोगों को अब अगले साल तक का इंतजार करना पड़ेगा। जानिए ये फिल्म कब रिलीज होगी।

Aayush Sharma

Aayush Sharma

Aayush Sharma's Ruslaan New Release Date: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) इन दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म 'रुसलान' (Ruslaan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मेकर्स ने आज यानी 26 अक्टूबर के दिन आयुष शर्मा के जन्मदिन पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर जारी किया है। इसके साथ ही निर्माताओं ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी अनाउंस की है। फैन्स टीजर देखने के बाद से ही आयुष शर्मा की 'रुसलान' का इंतजार बड़े लंबे समय से कर रहे हैं। आइए जानें 'रुसलान' कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

आयुष शर्मा की अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'रुसलान' की रिलीज डेट बदल गई है। 23 अक्टूबर के दिन अपने जन्मदिन पर आयुष शर्मा ने फिल्म की नई तारीख की घोषणा कर दी है। उन्होंने फिल्म का एक शानदार मोशन पोस्टर शेयर किया। 'रुस्लान' 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। मोशन पोस्टर में गिटार और बंदूक के साथ आयुष एकदम धांसू लुक में नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'उलटी गिनती शुरू! इस जन्मदिन पर जश्न होगा गिटार की धुन और गन की गूंज से। अब शोर मचाने वाला है 12 जनवरी 2024 से, आज मेरा जन्मदिन है, जितना प्यार आप सब ने मुझे दिया है दुआ करता हूं उससे ज्यादा प्यार रुसलान को मिले।' इस फिल्म में आयुष शर्मा के अलावा जगपति बाबू, सांगे त्शेल्ट्रिम और विद्या मालवदे सहित कई एक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे।

आयुष शर्मा ने 2018 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने 'अंतिम' नाम की एक फिल्म की, जिसमें सलमान खान भी अहम भूमिका में थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited