Saalar Vs Dunki: क्लैश से पहले शाहरुख खान को प्रभास ने किया धराशाई, इतने करोड़ में हुई थिएट्रिकल राइट्स की डील!

Saalar Theatrical Rights: प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'सालार' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स की डील बड़े तगड़ी रकम में तय हुई है।

Saalar Theatrical Rights Sold

Saalar Theatrical Rights Sold

Saalar Theatrical Rights: साल 2023 में एक से बढ़ कर एक फिल्म रिलीज हुई है, जिसे बड़े परदे पर छप्पड़फाड़ कमाई हुई है। इसी के साथ साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर जोरो शोरों से तैयार हैं। पिछली फिल्म आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद एक्टर जल्द सालार से बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। सालार को लेकर फैंस के बीच क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के सभी थिएट्रिकल राइट्स बिक चुके हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर ये डील कितने करोड़ों में हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म सालार (Salaar) के थिएट्रिकल राइट्स माइत्री मूवीज को मिले हैं, जिसकी डील 65 करोड़ में हुई है। वहीं सीडी राइट्स 27 करोड़ रूपए में खरीदे गए हैं। बाकि साउथ देश के थिएटर में थिएट्रिकल राइट्स कई करोड़ों में बेचे गए हैं। ऐसे में रिलीज से पहले ही फिल्म ने 163.30 करोड़ रूपए कमा लिए हैं, जो मेकर्स के लिए काफी फायदेमंद है। मीडिया एजेंसी कोईमोई की रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे राइट्स पहले सिर्फ आरआरआर ने ही किया था।

इसी के साथ कहा जा रहा है की फिल्म के ओटीटी राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने बड़ी बोली लगाई है, हालांकि अभी तक औपचारिक तौर पर कोई भी ऐसी अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इसी के साथ रिलीज से पहले का कलेक्शन देख प्रभास ने शाहरुख खान की फिल्म डंकी को धोबी पछाड़ दे दिया है। जानकरी के लिए बता दें की सालार और डंकी का 22 दिसंबर को क्लैश होने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited