गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने ऋतिक रोशन को दी बर्थडे की बधाई, एक्टर को बताया जिंदगी का 'सूरज'
Saba Azad post for Hrithik Roshan: अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) ने जन्मदिन की बधाई दी है। सबा आजाद ने ऋतिक रोशन के साथ प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है कि एक्टर उनकी जिंदगी के सूरज हैं, जिनके आसपास उनकी जिंदगी में प्रकाश ही प्रकाश हो जाता है।
Hrithik Saba
Saba Azad post for Hrithik Roshan: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का 51वां जन्मदिन हो और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद का पोस्ट न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर प्यारी सी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने लिखा है कि एक्टर उनकी जिंदगी के सूरज है, जिनकी वजह से उनकी जिंदगी में रोशनी हुई है। सबा आजाद ने इस पोस्ट के साथ इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन संग कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जिनमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।
सबा आजाद ने ऋतिक रोशन को बताया अपनी लाइफ का सूरज
सबा आजाद और ऋतिक रोशन ने कुछ समय पहले ही अपना रिश्ता पब्लिक किया है। ऋतिक ने सबा को सोशल मीडिया पर मैसेज किया था, जिसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का दौर बड़ा था। इसके बाद ये दोनों करीब ही आते चले गए और फिर कभी दूर नहीं हुए। सबा आजाद ने ऋतिक के लिए प्यारा सा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है 'हैप्पी बर्थडे माई लव...। तुम मेरी जिंदगी के सूरज हो मेरी जिंदगी की लाइट हो। भगवान करे कि तुम्हें हमेशा खुशियां मिलें।'
सबा से पहले ऋतिक की पूर्व पत्नी में भी किया था पोस्ट
सबा आजाद से पहले ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने भी इंस्टाग्राम के जरिए एक्टर को बर्थडे की बधाई दी थी। सुजैन ने लिखा था कि भले ही ऋतिक को इंडस्ट्री में 25 साल हो चुके हैं लेकिन लोगों ने उनका असली टैलेंट अभी तक नहीं देखा है। लोगों को उनका टैलेंट अब दिखाई देगा और उनकी असली पर्सनालिटी भी लोगों के सामने अब आएगी। तलाक के बाद भी सुजैन और ऋतिक ने बच्चों के लिए रिश्ता बनाए रखा है, वो काबिल-ए-तारीफ है। दोनों एक-दूसरे की जिंदगी में दखल दिए बिना सपोर्ट करते हैं और एक-दूसरे की सक्सेस एन्जॉय करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
पत्नी से परेशान कुमार सानू ने की थी खिड़की से कूदने की कोशिश, कुनिका सदानंद ने बचाई जान
तलाक की अफवाहों के बीच पत्नी को छोड़ सिर्फ बेटी संग वक्त बिता रहे प्रिंस नरुला, गले से लगाकर नन्ही जान पर लुटाया प्यार
'Azaad' रिलीज से पहले ही Aaman Devgan के हाथ लगी एक नई हॉरर कॉमेडी 'Jhalak', मामा Ajay Devgn करेंगे प्रोड्यूस
'मुझे मुंह बंद रखना चाहिए...'- आखिर क्यों बोल पोड़ीं रुपाली गांगुली? PM मोदी संग मुलाकात का भी किया जिक्र
'आजाद' रिलीज होने से पहले ही अमन देवगन के हाथ लगी 'झलक', हॉरर कॉमेडी कर रचेंगे इतिहास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited