KRK ने सादिया खान को बताया Aryan Khan की गर्लफ्रेंड, पाकिस्तानी एक्ट्रेस बोली 'लोग कैसी-कैसी कहानियां...'
Sadia Khan on dating Aryan Khan: पाकिस्तानी अदाकारा सादिया खान (Sadia Khan) ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ उनका कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है। दोनों एक न्यूईयर पार्टी में मिले थे, जहां कई लोग मौजूद थे। पार्टी में सब लोग एन्जॉय कर रहे थे तभी दोस्तों ने उनकी तस्वीर खींच ली।
KRK ने सादिया खान को बताया Aryan Khan की गर्लफ्रेंड, पाकिस्तानी एक्ट्रेस बोली 'लोग कैसी-कैसी कहानियां...'
Sadia Khan on dating Aryan Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के साहबजादे आर्यन खान पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरों में बने हुए हैं। बीते दिनों आर्यन खान की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो पाकिस्तानी अदाकारा सादिया खान के साथ पार्टी करते दिख रहे थे। सादिया और आर्यन की ये तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हुई और लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि क्या दोनों डेट कर रहे हैं? आर्यन खान की वायरल तस्वीर पर कमाल आर खान ने भी रिएक्शन दिया और कहा कि ये दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हैं। केआरके के इस ट्वीट ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया और लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि आर्यन खान (Aryan Khan) पाकिस्तानी मूल की हसीना को क्यों डेट कर रहे हैं?
आर्यन खान ने अभी तक इन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है लेकिन सादिया खान (Sadia Khan) इन अफवाहों पर चुप नहीं रह पायी और उन्होंने बयान जारी करके कहा है कि वो किंग खान के बेटे को डेट नहीं कर रही हैं। सादिया खान ने कहा है, 'मुझे बहुत अजीब लग रहा है कि लोग कैसे मेरे और आर्यन के बारे में बातें बना रहे हैं जबकि उन्हें पूरी बात भी नहीं पता है। लोगों को समझना चाहिए कि वो न्यूज के नाम पर कुछ भी नहीं छाप सकते हैं। हम लोग न्यूईयर पार्टी में कैजुअली मिले थे। वहां कई लोग मौजूद थे। आर्यन बहुत अच्छे इंसान हैं और उन्हें पता है कि लोगों के साथ उन्हें कैसे पेश आना है। वो एकदम अपने पिता की तरह हैं।'
सादिया खान के साथ-साथ आर्यन खान का नाम नोरा फतेही (Nora Fatehi) के साथ भी जुड़ा है। आर्यन खान की एक तस्वीर नोरा फतेही के साथ भी वायरल हुई थी, जिसमें दोनों पार्टी करते दिख रहे थे। इस तस्वीर को देखकर भी लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि दोनों डेट कर रहे हैं। आर्यन खान और नोरा फतेही के डेटिंग की खबर भी कोरी अफवाह थी, जिसका कोई मतलब नहीं था। आर्यन खान के करियर की बात करें तो ऐसा सुनने में आ रहा है कि वो इन दिनों एक वेब शो के लिए कमर कस रहे हैं, जिसे वो खुद ही डायरेक्ट करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited