शाहिद कपूर ने 7 साल बाद मिलाया विशाल भारद्वाज संग हाथ, तृप्ति डिमरी-साजिद नाडियाडवाला का भी मिलेगा साथ

शाहिद कपूर और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने जब भी किसी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, दर्शकों की चांदी हो गई है। इन दोनों ने 7 सालों बाद फिर से एक फिल्म करने का मन बनाया है, जिसे डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला बनाएंगे। फिल्म में एनिमल से मशहूर हुई अदाकारा तृप्ति डिमरी भी अहम किरदार में दिखाई देंगी।

Shahid Tripti Vishal.

Shahid Tripti Vishal.

बॉलीवुड निर्माता साजिद नाडियाडवाला लगातार बेहतरीन फिल्मों का ऐलान कर रहे हैं, जो दर्शकों के बीच में उत्साह पैदा कर रही हैं। साजिद नाडियाडवाला ने कुछ देर पहले ही शाहिद कपूर संग एक फिल्म बनाने का ऐलान किया है, जिसके लिए उन्होंने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को साइन किया है। शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज बॉलीवुड की सफल डायरेक्टर-एक्टर जोड़ियों में से एक हैं, जिनकी फिल्में हमेशा चर्चाएं बटोरती हैं। इन दोनों ने फिर से साथ आने का फैसला लेकर फैंस के चेहरों पर मुस्किराहट बिखेर दी है। निर्माताओं ने फिल्म के ऐलान के साथ यह भी जानकारी दी है कि इसमें तृप्ति डिमरी जैसी अदाकारा अहम किरदार में दिखाई देंगी। तृप्ति डिमरी को फिल्म एनिमल से पहचान मिली है, जिसके बाद से लगातार उनके खाते में बड़े-बड़े बैनर्स की मूवीज आ रही हैं।

7 साल के बाद शाहिद कपूर संग फिल्म बनाएंगे विशाल भारद्वाज

विशाल भारद्वाज ने अपने करियर की सबसे सफल फिल्में शाहिद कपूर के साथ दी हैं। इन दोनों ने साथ में कमीने, हैदर और रंगून जैसी फिल्मों में काम किया है। इनमें से कमीने और हैदर काफी सफल रही थीं, जिन्हें शाहिद कपूर के करियर की बेस्ट मूवीज में जगह प्राप्त है। हालांकि रंगून को लेकर दर्शकों के बीच में वो उत्साह नजर नहीं आया था। फिल्म रंगून में सैफ अली खान और कंगना रनौत जैसी अदाकाराएं भी दिखाई दी थीं। उम्मीद की जा रही है कि शाहिद-विशाल की नई फिल्म फिर से एक बार कल्ट का दर्जा प्राप्त करेगी और दर्शकों का जमकर मनोरंजन करेगी।

एनिमल के बाद से लगातार बड़े बैनर्स की पहली हैं तृप्ति डिमरी

फिल्म एनिमल में अदाकारा तृप्ति डिमरी ने स्पेशल कैमियो किया था, जिसे जमकर तारीफें मिली थीं। इस फिल्म के बाद से ही तृप्ति डिमरी की किस्मत बदल गई है और उनके खाते में एक के बाद एक बड़ी फिल्में आ रही हैं। साजिद नाडियाडवाला के बैनर में बनने वाली नई फिल्म में तृप्ति डिमरी पहली बार शाहिद कपूर के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी। दर्शक इस जोड़ी को पहली बार पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited