शादी की वायरल फोटो पर Sai Pallavi का फूटा गुस्सा, बोलीं- इस तरह परेशान करना नीचता है...

Sai Pallavi Breaks Silence Wedding Picture: साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। एक्ट्रेस ने इन वायरल तस्वीरों पर चुप्पी तोड़ते हुए पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने इस तरह से परेशान करने वालों को नीच कहा है।

sai pallavi

Sai Pallavi (Credit Pic: Instagram)

Sai Pallavi Breaks Silence Wedding Picture: साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें वायरल हुई थी। इस फोटो पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिया था। अब इस खबर पर साई पल्लवी ने चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर पर वायरल फोटो को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। एक्ट्रेस ने इन फोटो को फेक बताया है।

ये भी पढ़ें- Parineeti-Raghav Wedding: पवन सचदेवा के डिजाइनर आउटफिट पहन दूल्हा बनेंगे राघव चड्ढा, उदयपुर के लिए हुए रवाना

एक्ट्रेस ने कहा, ये तस्वीरें मेरी नई फिल्म के पूजा मुहूर्त की है। इन तस्वीरों को गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इन फोटो को गलत तरीके से मिसयूज किया गया है।

शादी की तस्वीरों पर साई पल्लवी ने तोड़ी चुप्पी

एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, सच बताओं तो मुझे रूमर्स की चिंता नहीं है। लेकिन जब बात परिवार और दोस्तों की आती है तो मुझे बोलना पड़ा। ये फोटो फिल्म के पूजा सेरेमनी की है जिसे जानबूझकर क्रॉप कर वायरल किया गया। इसके पीछे पेड बॉट्स और भद्दी सोच थी। जब मैं अपने काम को लेकर अच्छी चीज शेयर करना चाहती हूं तो कुछ बेरोजगार लोगों के फालतू के काम पर सफाई देना बहुत दुखद है। इस तरह से किसीको परेशान करना नीचता है।

दरअसल एक्ट्रेस की डायरेक्टर Rajkumar Periaswamy के साथ वायरल हुई थी। इस फोटो में दोनों के गले में वरमाला नजर आ रही हैं। इस फोटो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्ट्रेस को शादी की बधाई देने लगे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited