डॉक्टर्स कर रहे हैं सैफ अली खान की सर्जरी, हमले के बाद अस्पताल से सामने आया पहला वीडियो

Hosiptal First Video after Saif Ali Khan Injury: सैफ अली खान( Saif Ali Khan) की सेहत पर डॉक्टर्स की टीम ने अपडेट दिया है। बातचीत के दौरान लीलावती अस्पताल की टीम ने बताया कि एक्टर को छह जगह पर चोट आई है। हमले के बाद सैफ अली खान जिस अस्पताल में एडमिट है उसका पहला वीडियो सामने आया है।

Hosiptal First Video after Saif Ali Khan Injury

Hosiptal First Video after Saif Ali Khan Injury: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान( Saif Ali Khan) पर आज सुबह-सुबह चोरों ने हमला कर दिया । मुंबई स्थित उनके घर में चोर घुस गए और उनसे बचने का प्रयास करते हुए सैफ घायल हो गए है । जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया। सैफ अली खान पर उनके घर के अंदर ही हमला हुआ है। हालांकि स्टार टीम ने बयान जारी करते हुए बताया है कि उन्हें गंभीर चोट लगी है। हमले के बाद सैफ अली खान जिस अस्पताल में एडमिट है उसका पहला वीडियो सामने आया है।

सैफ अली खान( Saif Ali Khan) की सेहत पर डॉक्टर्स की टीम ने अपडेट दिया है। बातचीत के दौरान लीलावती अस्पताल की टीम ने बताया कि एक्टर को छह जगह पर चोट आई है। चाकू से जोरदार हमला हुआ है। टीम ने बताया कि एक चोट उनकी रीढ़ के पास है। हम फिलहाल उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी सर्जरी कर रहे हैं। हम सर्जरी पूरी होने के बाद ही बता सकते हैं कि उन्हें कितना नुकसान हुआ है।

हॉस्पिटल से सामने आया पहला वीडियो

End Of Feed