Saif Ali Khan Attacked: '6 बार हुआ धारदार हथियार से वार', लीलावती अस्पताल के डॉक्टर का बयान आया सामने
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात लुटेरे ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद एक्टर को गंभीर चोटें आईं है। सैफ को 3:30 बजे लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। अभी उनकी सर्जरी चल रही है।
Saif Ali Khan Attacked
Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड के एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात लुटेरे ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद एक्टर को गंभीर चोटें आईं है। सैफ को 3:30 बजे लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। हाल ही में लीलावती अस्पताल के डॉक्टर का बयान सामने आया है। आइए जानते हैं कि डॉक्टर ने क्या कहा है।
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया-"सैफ को सुबह 3:30 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया है। उन्हें छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गंभीर हैं। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास लगी है। फिलहाल हम उस पर काम कर रहे हैं।' न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी सर्जरी कर रहे हैं। हम सर्जरी पूरी होने के बाद ही सटीक परिस्थिति बताएंगे।" इस खबर को सुनकर एक्टर के फैंस को बड़ा झटका लगा है और वे एक्टर के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
11वें फ्लोर में घुसा था चोर
रिपोर्ट के अनुसार चोरी के इरादे से एक अनजान आदमी एक्टर के घर में घुसा था। पहले चोर ने मेड से बहस की जिसके बाद सैफ बीच में आ गए और फिर चोर ने एक्टर पर हमला कर दिया। डीसीपी दीक्षित गेदम के मुताबिक सैफ के 11वें फ्लोर के फ्लैट में चोर घुसा था। सैफ के साथ-साथ घर में काम करने वाला एक स्टाफ भी जख्मी हुआ है। सैफ की गर्दन पर भी चोट ली है, जिसकी ढाई घंटे तक सर्जरी की गई है। अब मुंबई पुलिस उस चोर की जोरों से तलाशी कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Bigg Boss 18: टॉप 5 नहीं बल्कि टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने बनाई फिनाले में अपनी जगह, अब ट्रॉफी के लिए लगाएंगे रेस
टीम ने सैफ अली खान की सेहत पर दिया अपडेट, हमले की जानकारी देते हुए बयान किया जारी
Game Changer box office collection day 6: सुस्त पड़ी राम चरण की फिल्म, बुधवार की कमाई ने मेकर्स की बढ़ाई चिंता
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को देख सातवें आसमान पर पहुंची फैंस की खुशी, खुद बिग बॉस ने बता दिया 'जनता का हीरो'
Game Changer Collection Day 6 : 'फतेह' के आगे अंधों में काना राजा बनी 'गेम चेंजर', छठे दिन की कमाई से पूरे किए इतने करोड़
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited